ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

Harda news: कॉलेज के छात्र का शव फंदे पर लटका मिला पुलिस को मौके पर मिले दो फंदे,एक था खाली,मिला सुसाइड नोट जिसमे किसी युवती का जिक्र, हत्या की आशंका,

हरदा. शनिवार को यादव छात्रावास के पास किराये के मकान में रहने वाले कॉलेज के एक छात्र का शव संदिग्ध अवस्था में घर में ही सीमेंट की बीम से लटका हुआ मिला। सिटी कोतवाली पुलिस टीम को सूचना मिलते है।मौके पर जांच करने पहुंची। तो जिस जगह पर युवक फंदे पर झूल रहा था। उसके बाजू में एक एक खाली फंदा भी लटका हुआ पाया गया। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। दो फंदे मिलने के बाद ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही थी की दो लोग आत्महत्या करने वाले थे। या उनकी हत्या करने का कोई प्लान था।  जिससे मामला संदिग्ध हो गया। पुलिस को मौके पर एक सुसाइट नोट मिला है, जिसमें मृतक ने शादी करने और बाद में उसकी सहेली को एतराज होने पर यह कदम उठाने की बात लिखी है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 28 में किराये के मकान में रहने वाले महेश पिता विष्णुप्रसाद उमरिया उम्र 25 साल का शव अपने कमरे में छत से कुछ नीचे दीवार में दरवाजे के लिए छोड़ी गई बीम में बंधी रस्सी पर लटका पाया गया। जिस रस्सी से युवक ने फांसी लगाई, उसी रस्सी के दूसरे टुकड़े से उसी बीम पर एक और फंदा बना हुआ मिला, जो खाली था।

- Install Android App -

इससे पुलिस यह अंदेशा लगा रही है कि संभवतः दो लोगों ने खुदकुशी करने का निर्णय लिया था। मौका निरीक्षण के बाद यह स्थिति भी सामने आयी कि मृतक के पैर जमीन पर टिके गए पाए, जिससे हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

मृतक के बड़े भाई अशोक उमरिया निवासी बारंगा ने मीडिया को बताया को। यह छोटा भाई, जो पढ़ते हुए प्राइवेट जॉब करता था। उसने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए, वह ऐसा कदम नही उठा सकता।
जिससे था युवक के शव के पास एक हस्तलिखित सुसाइट नोट मिला है। जिसमें उसने किसी कंचन नाम की लड़की से 6 माह पहले शादी करने का जिक्र किया है। पत्र में लिखा है कि इस शादी से कंचन की सहेली नाराज थी। जिसने उसे महेश् के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया। बाद में कंचन के परिजनों ने शिकायत कर दी। किसी मेघा मेडम ने सुलह कराई। जिसमें कहा कि बाद में वे दोनों एक दूसरे से न मिलें और बातचीत भी न करें। पत्र में लिखा है कि उसी दिन शाम को कंचन उससे मिलने आयी। वह लगातार कई बार आयी। उसने मोबाइल से मैसेज भी किए।

युवक ने लिखा उनके मोबाइल की जांच कर दोनों पर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने कहा कि राइटिंग मिलान किया जाएगा। परिजनों व मकान मालिक तथा जिनके भी नाम है उनके बयान की रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति सामने आ सकेगी।।