HARDA NEWS : छोटे की हो गई शादी बड़ा था कुँवारा, शादी नहीं होने से दुखी होकर 26 वर्षीय युवक ने कर ली आत्महत्या
मकड़ाई समाचार हरदा। जिले में आत्महत्या के मामले कम होने का नाम ही नही ले रहे है। हर महीने चार से पांच महिला या पुरुष जिसमे युवा वर्ग भी है। अलग-अलग कारणों से जहर पीकर या फिर फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे है। ताजा मामला टिमरनी में सामने आया जहा एक युवक की शादी घरवाले नही कर रहे थे। और उसने दुखी होकर मौत को गले लगा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार टिमरनी के वार्ड नं 14 में रहने वाले एक 26 वर्षीय युवक ने शादी नहीं होने से दुखी होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
टिमरनी थाना टीआई सुशील पटेल ने बताया कि युवक हेमंत पिता अनिल विश्वकर्मा निवासी वार्ड नं 14 ने बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। युवक के छोटे भाई चंद्रशेखर विश्वकर्मा ने बताया कि उसकी शादी हो गई है, लेकिन बड़े भाई हेमंत की शादी नहीं होने को लेकर वह दुखी था।
वह परिजनों से शादी ना कराने पर सुसाइड करने की धमकी दिया करता था। बीती रात उसने घर के कमरे में परदे के फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
जहां गुरुवार सुबह शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने युवक की आत्महत्या के मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। युवक मजदूरी का कार्य किया करता था। परिजनों के ओर से उसकी शादी को लेकर रिश्ते तलाश किए जा रहे थे, लेकिन कोई रिश्ता तय नहीं हो पाया था।