हरदा : हंडिया तहसील के ग्राम जुगरिया में सड़क नही बनने से ग्रामीण नाराज है। ग्रामीण जन बारिश के चार महीने तो नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं। स्कूल के बच्चे बड़े बुजुर्ग मरीज घुटने घुटने कीचड़ से होकर निकलते हैं। ग्रामीणों ने कहा की कई विधायक सांसद आए और गए लेकिन आज तक हमारे गांव की सड़क नही बनी बिकास कार्य नही हुए। इसलिए अब ग्रामीणों ने कहा की न लोकसभा न विधानसभा सबसे बड़ी ग्राम सभा हम सभी ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करते है। और हमारा ये आंदोलन चालू रहेगा। हमे सड़क चाहिए गांव का बिकास चाहिए। आज भी बड़ी संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठे है।
ब्रेकिंग