Harda News : निर्माणाधीन मकान में 25 वर्षीय युवक का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला, पुलिस जांच में जुटी |
हरदा : शहर के इंदौर रोड पर स्थित एक निजी कॉलेज के पास निर्माणाधीन मकान के कमरे में शुक्रवार को चौकीदार युवक ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि जयनारायण पिता लखनलाल कोगे (25) निवासी गांव इकडालिया कॉलेज के पास बन रहे मकान में चौकीदारी कर रहा था। फांसी लगाने के पीछे क्या कारण है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी हुई है।