ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि

Harda News: परशुराम प्रीमियर लीग सीजन- 2 क्रिकेट प्रतियोगिता में शांडिल्य सुपर किंग्स ने ट्राफी अपने नाम की, बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट ध्रुव शर्मा,बेस्ट बैट्समैन विक्की शर्मा एवं मेन ऑफ द सीरीज सुधांशु तिवारी को किया सम्मानित

हरदा  : सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा 13 से 21 मई तक चले परशुराम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच परशुराम इलेवन एवं शांडिल्य सुपर किंग्स के बीच खेला गया।इस रोचक मुकाबले में शांडिल्य सुपर किंग्स ने ट्राफी अपने नाम की।आयोजन से जुड़े विवेक पाराशर एवं राज शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच में पहले मैदान में उतरी परशुराम प्रीमियर लीग ने 7 विकेट खोकर 92 रन बनाए।इस दौरान राज पाराशर ने 16 बाल में 41 बनाए।मैच में शुभम शर्मा ने 3,ध्रुव शर्मा ने 3,अमन ने 1 विकेट लिया।इसके जवाब में शांडिल्य सुपर किंग्स के अमन दीक्षित के 49 रन की मदद से ओवर समाप्त होने के 8 बाल पहले ही शानदार 96 रन बनाकर टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी।इस दौरान सुधांशु तिवारी एवं अजय दीक्षित ने 3- 3 विकेट लिए । प्लेयर ऑफ द मैच ,अमन दीक्षित को चुना गया।मैच के बाद खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।वहीं विजेता टीम शांडिल्य सुपर किंग्स एवं रनर अप परशुराम इलेवन को अतिथियों ने ट्राफी सौंपी।इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक मनोहरलाल शर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी महेश पाराशर,अध्यक्ष राजेश पाराशर,कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य पंडित ओमप्रकाश पुरोहित,कोषाध्यक्ष गजानंद डाले,उपाध्यक्ष रोहित तिवारी,लोकेश शर्मा,संयोजक नितेश बादर,समाजसेवी श्याम शर्मा,अनुराग पांडे,संदीप पुरोहित,अमित दुबे,दीपक शुक्ला,सौरभ तिवारी,शांडिल्य सुपर किंग्स के ऑनर संदीप स्वामी,परशुराम इलेवन के सुधीर शर्मा,विवेक पाराशर,राजिल शर्मा,राज शर्मा,राज पाराशर,अंश पाराशर,आदित्य शर्मा ,रजत त्यागी,सहित समाजजन उपस्थित थे।

फेयर प्ले अवार्ड्स गालव टाइटंस को –

- Install Android App -

मैच के दौरान खेल भावना का परिचय देने वाली टीम को भी समिति द्वारा सम्मान से नवाजा गया।आयोजन से जुड़े राजिल शर्मा ने बताया कि इस दौरान गालव टाइटंस को यह पुरुष्कार मिला। टीम के ऑनर निलेश बादर को यह ट्राफी दी गई।दर्शको ने टीम की सराहना की।बेहतरीन कमेंट्री करने पर समिति ने राज शर्मा को सम्मानित किया।वहीं अंपायरिंग करने वाले शशांक पाराशर,गौरव शर्मा,आदित्य शर्मा,अंश पाराशर को भी सम्मानित किया गया।

बेस्ट बालर,बेस्ट बैट्समैन, मेन ऑफ द सीरीज का हुआ सम्मान –

मैच के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।परशुराम प्रीमियर लीग सीजन 2 में सर्वाधिक 11 विकेट लेने वाले ध्रुव शर्मा को बेस्ट बालर ऑफ टूर्नामेंट चुना गया।सीरीज के दौरान अपनी टीम को 225 रन का योगदान देने वाले बेस्ट बैट्समैन ऑफ टूर्नामेंट विक्की शर्मा चुने गए ।वहीं सीरीज के दौरान 200 रन एवं 12 विकेट लेने वाले सुधांशु तिवारी को मेन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया