Harda News: पिपल्या भारत में किसान के घर लाखो रुपए की चोरी मामले में चोरों का नहीं लगा सुराग, ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात सौंपा ज्ञापन!
हरदा, खिरकिया : ग्राम पीपल्या मे विगत 3 वर्षों से निरन्तर चौथी वारदात चोरी की हुई है। ग्राम में चोरी एक ही दिशा में अलग अलग लोगो के यहाँ अज्ञात चोर गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया । लेकिन आज तक एक भी चोरी की घटना का पर्दाफाश छीपाबड़ पुलिस नहीं कर सकी है । इस कारण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे को ज्ञापन सौंपते हुए चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि अभी इसी माह विष्णुप्रसाद राजपूत के निवास स्थान पर चोरी हुई है जिसमे बहुमूल्य आभूषण एवं नगदी चुराकर चोर ले गये है जिसकी शिकायत थाना छीपावड मे दर्ज कि है। पूर्व मे चोरी की घटना ग्राम के रामविलास पिता उमरावसिंह राजपूत के यहाँ हुई थी। जिसमे भी आज तक किसी भी व्यक्ति को गिरप्तार नही किया गया है।
तथा 2022 मे ग्राम के निवासी मंगल पिता रघुनाथसिंह के यहाँ चोरी हुई थी जिसमे भी जेवरात एवं नगदी चोरी गई थी । ग्राम अनूप सिह पिता भारतसिंह राजपूत के यहाँ चोरी हुई है जिसमे भी घरेलू सामान एवं मशीन चोरी हुई है घटना की रिपोर्ट की गई है। मगर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही होने कारण ग्राम वासीयो ने नाराजगी जताई है । ग्रामीणों का कहना है कि
यदि चोरी की घटनाओ के संबंध में आठ दिवस के अन्दर यदि चोर नही पकड़ाए तो भूख हडताल ओर आंदोलन करेगे। जिसकी जबाबदारी प्रशासन की रहेगी ।