ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Harda News: पिपल्या भारत में किसान के घर लाखो रुपए की चोरी मामले में चोरों का नहीं लगा सुराग, ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात सौंपा ज्ञापन!

हरदा, खिरकिया : ग्राम पीपल्या मे विगत 3 वर्षों से निरन्तर चौथी वारदात चोरी की हुई है। ग्राम में चोरी एक ही दिशा में अलग अलग लोगो के यहाँ अज्ञात चोर गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया । लेकिन आज तक एक भी चोरी की घटना का पर्दाफाश छीपाबड़ पुलिस नहीं कर सकी है । इस कारण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे को ज्ञापन सौंपते हुए चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि अभी इसी माह विष्णुप्रसाद राजपूत के निवास स्थान पर चोरी हुई है जिसमे बहुमूल्य आभूषण एवं नगदी चुराकर चोर ले गये है जिसकी शिकायत थाना छीपावड मे दर्ज कि है। पूर्व मे चोरी की घटना ग्राम के रामविलास पिता उमरावसिंह राजपूत के यहाँ हुई थी। जिसमे भी आज तक किसी भी व्यक्ति को गिरप्तार नही किया गया है।

तथा 2022 मे ग्राम के निवासी मंगल पिता रघुनाथसिंह के यहाँ चोरी हुई थी जिसमे भी जेवरात एवं नगदी चोरी गई थी । ग्राम अनूप सिह पिता भारतसिंह राजपूत के यहाँ चोरी हुई है जिसमे भी घरेलू सामान एवं मशीन चोरी हुई है घटना की रिपोर्ट की गई है। मगर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही होने कारण ग्राम वासीयो ने नाराजगी जताई है । ग्रामीणों का कहना है कि
यदि चोरी की घटनाओ के संबंध में आठ दिवस के अन्दर यदि चोर नही पकड़ाए तो भूख हडताल ओर आंदोलन करेगे। जिसकी जबाबदारी प्रशासन की रहेगी ।

क्या है शिकायत आवेदन।

प्रति
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,
हरदा जिला हरदा

आवेदकगणः- ग्रामवासी

विषयः- ग्राम पीपल्या भारत थाना छीपावड तहसील खिरकिया जिला हरदा म०प्र० ग्राम में चोरी की बडती घटनाओ के संबंध मे!

गहोदय जी.

निवेदन है कि हम प्रार्थीगण ग्राम पीपल्या थाना थाना छीपावड जिला हरदा के स्थाई निवासी है हमारे ग्राम मे विगत तीन वर्ष में निरन्तर चौथी वारदात चोरी की हुई है । तथा उक्त चोरी ग्राम में एक ही दिशा में अलग अलग लोगो के यहाँ चोरी हुई है ।

- Install Android App -

लेकिन आज दिनांक तक एक भी चोरी की घटना का पर्दाफाश पुलिस नही कर सकी है । उक्त कारण से ग्रामीणो मे दहशत का माहौल है

अभी हाल ही में दिनांक 16,17-7-24 को भी ग्राम के विष्णुप्रसाद राजपूत के निवास स्थान पर चोरी हुई है जिसमे बहुमूल्य आभूषण एवं नगदी चुराकर चोर ले गये है। इस संबध मे अपराध क0 0266/2024 थाना छीपावड मे कायम किया गया है जिसमे भी आज दिनांक तक किसी व्यक्ति को गिरप्तार नही किया जा सका है। पूर्व मे चोरी की घटना ग्राम के रामविलास पिता उमरावसिंह राजपूत के यहाँ हुई थी जिसके संबंध मे अपराध क० 0453/23 कायम किया गया था जिसमे भी आज दिनांक तक किसी भी व्यक्ति को गिरप्तार नही किया गया है न ही चुराई गई संपत्ति जप्त हुई है । तथा 2022 मे ग्राम के निवासी मंगल पिता रघुनाथसिंह के यहाँ चोरी हुई थी जिसमे भी जेवरात एवं नगदी चोरी गई थी इस संबध में किसी भी व्यक्ति की गिरप्तारी नही हुई है।

को भी ग्राम अनूपसिह पिता भारतसिंह राजपूत के यहाँ चोरी हुई है जिसमे भी घरेलू सामान एवं मशीन चोरी हुई है घटना की रिपोर्ट की गई है। लेकिन आज दिनांक तक किसी भी व्यक्ति की गिरप्तारी न होने एवं चुराई गई संपत्ति जप्त नहीं होने के कारण ग्राम वासीयो मे दहशत का माहौल है ।

उक्त चोरी की घटनाओ के संबध मे यदि आठ दिवस के अन्दर किसी व्यक्ति को गिरप्तार नही किया गया या चुराई गई संपत्ति जप्त नही की गई तो पुलिस की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण हमें विवश होकर अन्य सामाजिक संगठनो एवं जनप्रतिनिधियो के साथ धरना, भूख हडताल आदि आंदोलन करने हेतु विवश होना पडेगा जिसकी जबाबदारी प्रशासन की रहेगी ।

अतः उक्त संबंध में उचित कार्यवाही करने की कृपा करें ।

ता०:- 22-07-2024

प्रार्थीगण ग्राम वासी ग्राम पीपल्याभारत

तहसील खिरकिया जिला हरदा