हरदा : विधानसभा निर्वाचन के लिए हरदा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक श्री हनीश छाबड़ा ने शनिवार को जिले के मांदला और मोरगड़ी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली व रेम्प जैसी सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। प्रेक्षक श्री छाबड़ा ने मोरगड़ी चेक पोस्ट पर पहुंचकर स्थैतिक निगरानी दल के अधिकारी कर्मचारियों से अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली।