ब्रेकिंग
हंडिया: बिजली की समस्या से परेशान चार गांव के किसान पहुंचे विद्युत विभाग सब स्टेशन,किया विरोध प्रदर्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा!

Harda News: बैरागढ़ दुर्घटना के मामले में रविवार को छटवां आरोपी गिरफ्तार हुआ

हरदा : हरदा के ग्राम बैरागढ़ में मगरधा रोड पर स्थित फटाखा फैक्ट्री में गत दिनों हुए विस्फोट के मामले में रविवार को छठवें आरोपी अभिषेक अग्रवाल निवासी खातेगांव जिला देवास की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने बताया कि 4 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुके थे, 5वां आरोपी अमन तमखाने को शनिवार को और छटवा आरोपी रविवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बताया कि राजेश फायर बर्क्स जो कि पुरानी सब्जी मण्डी हरदा निवासी राजू उर्फ राजेश अग्रवाल एवं सोमेश अग्रवाल व्दारा संचालित थी। मंगलवार को राजेश फायर बर्क्स फैक्ट्री मे विस्फोट हो गया था, यह सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उपलब्ध पुलिस बल के जरिये दूरभाष से कंट्रोल रूम हरदा को सूचना दी गई। जिस पर से थाना सिविल लाईन हरदा में अपराध क्रमांक 42/2रा-304,308,34 भादवि व धारा 3 विस्फोटक अधिनियम का प्रकरण का कायम कर विवेचना में लिया गया। उन्होने बताया कि विवेचना के दौरान अभी तक गिरफ्तार आरोपियों में राजू उर्फ राजेश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल उम्र 55 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा, सोमेश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल उम्र 42 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा, मन्नी उर्फ रफीक खान उम्र 54 साल नि. मानपुरा हरदा, आशीष पिता राधाकिशन तमखाने जाति कहार उम्र 35 साल नि. खेडीपुरा हरदा की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी थी।
पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बताया कि शनिवार को अमन पिता राधाकिशन तमखाने उम्र 31 साल नि. खेडीपुरा हरदा की गिरफ्तारी की गई जबकि रविवार को 1 अन्य आरोपी अभिषेक अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी नर्मदा कालोनी वार्ड क्र. 1 खातेगांव जिला देवास की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह अभी तक कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिनसे प्रकरण के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शेष आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।