Harda News: मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदान का प्रशिक्षण ले रहे हैं ग्रामीण | Villagers are taking voting training through voter awareness chariot.
हरदा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपेट मशीन संचालन का प्रशिक्षण देने तथा मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ जिले के हरदा व टिमरनी विधानसभा क्षेत्रों के गांवों का भ्रमण कर रहा है। इस वाहन के साथ अधिकारी कर्मचारियों व मास्टर ट्रेनर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है। जागरूकता रथ शुक्रवार को हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेमलावाड़ीमाल, कानपुरा, जयमलपुरा, प्रतापपुरा तथा टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जामन्याखुर्द, खारी, आरया, भीमपुरा, सुन्दरपानी, कुकड़ापानी, चिकलपाट व रामटेक रैयत पहुँचा, जहां रथ के साथ तैनात अधिकारियों व मास्टर ट्रेनर्स ने ग्रामीणों को ईवीएम के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया बताई। इस दौरान ग्रामीणों को रथ में स्थापित एलईडी टीवी के माध्यम से भी जानकारी दी गई।