हरदा : पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार कंचन के आदेश अनुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम् अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात जितेन्द्र कुमार वैष्णव एवम् सहयोगी दल द्वारा जिला हरदा में अमानक साइलेंसर वाली एवं पटाखा फोड़ने वाली बुलेट के खिलाफ थाना यातायात हरदा द्वारा सघन चेकिंग कर 07 अमानक साइलेंसर वाली बुलेटो के विरूद्ध कार्यवाही की गई एवम् यह कारवाही निरंतर जारी रहेगी
वही 04 अमानक साइलेंसर वाली बुलैटो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई है एवम् 4000 रुपए समन शुल्क वसूला एवम् अमानक साइलेंसर निकलवाकर मानक साइलेंसर लगवाए गए।