हरदा : राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख को अद्यतन करने के उद्देश्य से प्रदेश में राजस्व महाअभियान प्रारम्भ हो चुका है। यह अभियान आगामी 29 फरवरी तक जारी रहेगा। कलेक्टर श्री गर्ग ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि महा अभियान के दौरान पटवारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामों में राजस्व रिकॉर्ड का वाचन किया जाए। इसी क्रम में जिले के विभिन्न ग्रामों में मंगलवार को पटवारियों ने ग्रामीणों के समक्ष राजस्व अभिलेख बी-1 का वाचन किया।
ब्रेकिंग