ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये

Harda News: वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक डॉ आरके दोगने…कहा लक्ष्य बनाकर करे पढ़ाई… कॅरियर बनाने के लिए मेहनत जरूरी

हरदा : माय किड्स एकेडमी स्कूल में मनाया वार्षिक उत्सव मगरधा ग्राम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष बच्चों का बच्चों के लिय बच्चों द्धारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में राम जी की झांकी जयेश, कबीर, जयराज और अमोहा ने प्रस्तुत किया जो आकर्षण का केंद्र रही, पूरे देश की समानता समाहित करते हुए बच्चो ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम झांसी की रानी ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया जिसे मानसी , श्रेया , नितिका, कलश और ग्रुप ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम नारी शक्ति ने सभी का मन मोह लिया जिसे वैशाली, हर्षिता, गौरी, गुनगुन और ग्रुप ने किया।

- Install Android App -

कार्यक्रम में हरदा विधायक डा रामकिशोर जी दोगने, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन साईं,दीपक सिंह राजपूत, नवीन पांडे, आदेश गौर, किशोर गौर, सचिन गौर, , शाला स्टाफ सहित ग्रामीण जन अतिथि उपस्थित रहे। प्राचार्य श्री आलोक कुमार गौर ने स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वर्ष भर की उपलब्धियां और गतिविधियां बताई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालक, माताएं, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।अंत में समिति अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद गौर ने आभार व्यक्त किया।