Ram Mandir: अयोध्या में 108 फुट लंबी अगरबत्ती शुभ मूहर्त में जलाई, 50 किलोमीटर क्षेत्र में जायेगी महक

‘Ram Mandir’ अयोध्या में प्रभु श्री राम के अगुवाई में देश के कोने कोने से भक्त अलग अलग वस्तुओ को अयोध्या ले जा रहे है। कई दानवीर कई प्रभु के भक्त अपना तन मन धन अर्पित कर रहे है। ऐसे ही एक भक्त जो गुजरात के वड़ोदरा के रहने वाले है। उन्होंने एक ऐसी अगरबत्ती तैयार कर अयोध्या लेकर आए. जिसकी लंबाई 108 फीट है। यह अगरबत्ती गुजरात से 108 फीट लंबे रथ से अयोध्या पहुंची | जिसको गुजरात से अयोध्या लाने में 9 दिन का वक्त लगा है। इस दौरान रथ को फूलो से सजाया गया। हर दो किलोमीटर पर जगह जगह रथ का ढोल नगाड़ों तो कई जगह फूलो की बारिश भक्तो ने की। हालांकि किन्ही कारणों से इस अगरबत्ती को राम जन्मभूमि परिसर में ले जाने की अनुमति नहीं प्राप्त हुई।

- Install Android App -

अयोध्या नया घाट बस स्टेशन पर इस अगरबत्ती को मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास द्वारा प्रज्वलित भी किया गया।
इस अगरबत्ती को बनाने वाले कारीगर ने बताया कि यह जो अगरबत्ती प्रज्वलित की गई है इसके अंदर से जो उर्जा निकल रही है यह 50 किलोमीटर तक की एरिया को कवर करेगी।