ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

Harda News : ‘‘विकास रथ’’ का भ्रमण जारी, फिल्म दिखाकर ग्रामीणों को दी जा रही है विकास कार्यों की जानकारी

हरदा : प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निवासरत लोगों को देने के उद्देश्य से इन दिनों विकास रथ लगातार भ्रमण कर रहा है। विकास रथ जिले की पंचायतों का लगातार दौरा कर जिले में हुए विकास कार्याे की जानकारी ग्रामीणों को वीडियो फिल्म के माध्यम से दी जा रही है। इसी क्रम में रविवार को विकास रथ टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केली, कायदा, मालेगांव, बोरपानी, रातामाटी, डेहरिया, कायदा, चन्द्रखाल व बड़वानी पहुँचा, जहाँ एलईडी टीवी के माध्यम से जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई गई। इस दौरान ग्रामीणों को ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के तहत स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

- Install Android App -

विकास रथ आज विकासखंड खिरकिया के ग्रामों में पहुॅचेगा –
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी सुश्री चेतना पाटिल ने बताया कि विकास रथ 2 अक्टूबर को  टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम बड़झिरी, लाखादेह, बांसपानी व बंशीपुरा का भ्रमण करेगा। इसके अलावा विकास रथ खिरकिया विकासखंड के सिराली नगर परिषद के विभिन्न वर्णों का भ्रमण करेगा। विकास रथ 3 अक्टूबर को ढोलगांव, पहटकला, बेड़िया कला, मरदानपुर, कालकुण्ड, रहटाकला, धनकार, महेन्द्रगांव व बावड़िया पहुँचेगा। विकासरथ 4 अक्टूबर को कड़ोला राघो, सांगवामाल, रामटेक रैयत, सांवलखेड़ा, कुकड़ापानी, चिकलपाट, जामन्याखुर्द, हसनपुरा व जुनापानी मकड़ाई पहुंचेगा।