Harda News : विधायक कमल पटेल द्वारा अपात्रों को दिए गए लाखों रुपए की स्वेच्छानुदान की हो वसूली — वास्तविक हकदारों को मिले राशि — कांग्रेस नेता मनीष शर्मा बाबूजी
हरदा : कांग्रेस नेता मनीष बाबूजी ने बताया कि विधायक स्वेच्छा अनुदान से आर्थिक मदद ,शिक्षा और चिकित्सा मद के नाम पर हरदा विधानसभा में कृषि मंत्री द्वारा अपने कार्यकर्ता और चहेतों को बंदरबांट की जा रही है । लाखों रुपए की सालाना राशि कृषि मंत्री कमल पटेल बेहद ही मनमाने तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं और अपने चाहने वालों में बांट रहे हैं । स्वेच्छा अनुदान एवं चिकित्सा मद के माध्यम से विधायकों को यह अधिकार होता है कि अपने विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद एवं बीमार लोगों को आपातकालीन परिस्थिति में मदद के रूप में राशि उपलब्ध कराएं ।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने विधायक निधि से उल्टी गंगा बहाने का प्रयास किया है उनके द्वारा बांटी गई करोड़ों रुपए की स्वेच्छा अनुदान एवं चिकित्सा मदद राशि विधायक निधि राशि में भाजपा कार्यकर्ताओं और चहेतों को बंदरबांट कर दी गई है ।
शारीरिक रूप से हष्ट पुष्ट लोगों को बीमार बताकर चिकित्सा मद दी गई है वहीं आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को गरीब बताकर आर्थिक मदद की गई है । कुल मिलाकर कमल पटेल द्वारा जनता टैक्स के रूप में जमा कराई जाने वाली राशि का दुरुपयोग विधायक स्वेच्छा अनुदान के रूप में किया गया है । कांग्रेस के युवा नेता मनीष शर्मा बाबूजी ने बताया कि विधायक निधि से बांटे गए पैसों के संबंध में जांच होना चाहिए और जो अपात्रों को लाखों रुपए बांटे गए हैं उनकी रिकवरी होना चाहिए। अपात्रों से राशि वसूल कर वास्तविक जरूरतमंदों के खातों में स्थानांतरित की जाना चाहिए ।