ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Harda News: संक्रामक रोगों के फैलाव के रोकने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, कलेक्टर ने हरदा जिले को अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया

हरदा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य सिंह ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से संसर्गिक बीमारियों के प्रार्दुभाव एवं फैलाव की रोकथाम के लिए म.प्र. हैजा विनियम 1979 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण हरदा जिले को अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया है।
जारी आदेशानुसार अधिसूचित क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों, उपहार गृहों, भोजनालयों, होटलों में जनता के लिये खाद्य और पेय पदार्थाे के निर्माण करने या उसके प्रदाय के लिये ली गई स्थापना में विक्रय या र्निमूल्य वितरण हेतु उपयोग में लाये गये स्थानों पर बांसी मिठाईयां या खराब वस्तुओं या सड़े गले फलों, सब्जियों, मांस, मछलियों, अण्डों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। ताजी मिठाइ्यां, नमकीन, फल, सब्जियां, दूध, दही, चाय, काफी, शरबत, मांस, मछली, अण्डे, आईस्क्रीम आदि खाद्य पदार्थ बिक्री के लिये खुले नहीं रहेंगे। उन्हें जालीदार ढक्कनों से ढक कर इस प्रकार रखना होगा कि मक्खी मच्छर आदि विषाणुओं या दूषित हवा से मानव उपयोग के लिये दुषित, अस्वास्थ्यकर अथवा अनुपयोगी न हो सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य-सामग्री की जाँच पड़ताल करने, खाने की ऐसी वस्तुओं के अधिग्रहण करने, हटाने व नष्ट करने आदि के लिए समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी, जिले के ऐसे चिकित्सक जो सहायक चिकित्सा अधिकारी के पद के नीचे के स्तर के न हो तथा शासकीय वैद्य आयुर्वेद औषधालय, ऐसे आरक्षी पदाधिकारी जो प्रधान आरक्षक की श्रेणी के नीचे न हो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक हरदा को प्राधिकृत किया गया है। नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी जिले में गंदगी को हटाने तथा उक्त संबंध में सूचित रोगाणु नाशक पदार्थ का समूचित उपयोग करने के लिए आदेश दे सकेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा तथा आगामी 6 माह की अवधि या अन्य आदेश तक जो भी पहले हो तक प्रभावशील रहेगा।

- Install Android App -

संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए अनुविभाग स्तर पर दल गठित –

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आदित्य सिंह ने मध्यप्रदेश आपत्तिक हैजा विनियम के तहत हैजा, ज्वर, आंत्रशोध रोग के फैलने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले के तीनों अनुविभागों हरदा, खिरकिया एवं टिमरनी में दलों का गठन किया है। तीनों अनुविभागों में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही संबंधित विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व खाद्य एवं औषधी प्रशासन को दल में शामिल किया गया है। उन्होने निर्देशित किया है कि गठित दल अपने-अपने अनुविभाग में दर्शित हैजा, ज्वर, आंत्रशोध रोग के फैलने की रोकथाम करेंगें एवं इस संबंध में साप्ताहिक रिपोर्ट कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे।