ब्रेकिंग
टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ...

Harda News : सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित

हरदा : राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत देशभर में 07 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष 5.0 की शुरुआत होगी। अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी देने तथा मीडिया संवेदीकरण शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में मीडिया कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला मे सीएमएचओ डॉ एच.पी.सिह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शेलेन्द्र परिहार, क्षय नोडल अधिकारी डॉ. जे.के.चौरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेष चौहान जिला मीडिया अधिकारी आई तिग्गा, श्री उत्तम गोस्वामी एवं  प्रिन्ट/ इलेक्ट्रॉनिक/सोशल मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यशाला में डॉ. सिह ने बताया कि देशभर में 07 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष 5.0 की शुरुआत होगी। अभियान तीन चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण 07 से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर तथा तीसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगा। अभियान में गर्भवती माताओं और 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा। इस बार मिशन इंद्रधनुष की सबसे खास बात ये रहेगी कि टीकाकरण यूवीन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। पहली बार ये डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा। गर्भवती माताओं को टीडी के दो डोज और दूसरी या अधिक बार गर्भवती होने पर बूस्टर डोज लगेगा। बच्चों के जन्म पर ओपीवी बीसीजी और हेपेटाइटिस बी का टीका लगता है। इसके बाद 5 अन्य तरह के टीके इसमें कवर किए जाएंगे तीन महीने तक हर महीने 6-6 दिन मिशन इंद्रधनुष चलेगा। इसके लिए सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है, सर्वे कार्य किया जा रहा निर्धारित माईक्राप्तान के अनुसार अभियान का क्रियान्वयन किया जावेगा | जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परिहार ने बताया कि यूवीन पोर्टल को नियमित टीकाकरण के लिए तैयार किया गया है। यूवीन पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ये पता किया जा सकेगा कि बच्चे को कौन से टीके लगे हैं और अब कौन सा लगना है। टीका लगने के बाद सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे। कोई भी टीका देश के किसी भी कोने में लगा सकेंगे। मोबाइल नंबर के आधार पर केंद्र वाले भी टीकाकरण की जानकारी देख सकेंगे। देश में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कोविड टीकाकरण हुआ था। कोवीन पोर्टल से चला टीकाकरण कार्यक्रम काफी सफल रहा। इसमें ये सुविधा थी कि देश में कहीं भी टीका लगवा सकते थे। इसके बाद सरकार ने तय किया कि गर्भवती माताओं और बच्चों का नियमित टीकाकरण भी इसी तरीके से किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ सिह ने कहा कि शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने में मीडिया की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वास्थ्य गतिविधियों योजनाओं और टीकाकरण के महत्व को जनता तक पहुचाने में जागरूक करने में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के साथ ही वर्तमान में सोशल मीडिया भी अहम भूमिका निभा रहा है। एक सकारात्मक वातावरण निर्माण में कार्य कर रहा है आप सभी के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जावेगा।  जिला मीडिया अधिकारी आई तिग्गा ने सभी उपस्थित प्रिन्ट/ इलेक्ट्रॉनिक/सोशल मीडिया के प्रतिनिधिगण का  कार्यषाला में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया गया।

- Install Android App -