मकड़ाई समाचार हरदा। नगर के समाज सेवी स्व कमलकांत जी गोयल की चौथी पुण्यतिथि पर गोयल परिवार जिले के वनांचल में पहुँचे। जहाँ सर्व प्रथम स्व.कमलकांत जी गोयल के चित्र पर दिप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। सर्व प्रथम ग्रामीण बच्चो को गर्म कपड़े, बिस्कुट वितरित किये गए। जिले के वनांचल क्षेत्र में गरीब आदिवासी परिवारों को गर्म कम्बल,कपड़े , साड़ी ऊनि स्वेटर,वितरित किये गए। गोयल परिवार के संजू गोयल ने बताया कि आज पूज्यनीय पिताजी श्री कमलचंद जी गोयल की चौथी पुण्यतिथि पर जिले के वनांचल क्षेत्र में निशुल्क डॉक्टर परामर्श केंद्र का आयोजन भी किया गया। जिसमें डाक्टरो द्वारा निशुल्क जांच कर दबाई वितरित की गई।
राजू गोयल ने बताया कि पूज्यनीय पिताजी श्री कमलकांत गोयल जी की पुण्यतिथि सेवा कार्य मर मनाई गई। समाज सेवी श्रीमती उषा गोयल ने बताया कि वनांचल क्षेत्र में निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की आँखों की जाँच की गई। वहीँ प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोनाली सोमानी द्वारा महिलाओं की जांच कर सही खान पान की सलाह दी गयी। ट्रामा एवं जोड़ प्रत्यारोपण (हड्डिरोग) विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुम राठी ने ग्रामीणों की जाँच कर बढती उम्र में किस प्रकार से हम सुरक्षित रह सकते है इसलिए समय पर उपचार जरूरी, पैदल चलना, नियमित वियायाम करना चाहिए। डॉक्टर शेलेन्द्र ठाकुर ने भी महिला पुरुषो की जांच कर उचित परामर्श दिया और कहा कि आप लोग जिला अस्पताल में आकर निशुल्क इलाज करा सकते है।