ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

Harda News: सांसद श्री उईके ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |

जनकल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को वितरित किए गए –

- Install Android App -

हरदा : ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आए दो प्रचार वाहनों को पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर से क्षेत्रीय सांसद श्री दुर्गादास उईके ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इससे पूर्व पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में हरदा विधायक श्री आर के दोगने, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, भारत सरकार के श्रम मंत्रालय की डायरेक्टर और विकसित भारत संकल्प यात्रा की हरदा जिला प्रभारी श्रीमती ऋचा शर्मा, अपर कलेक्टर डॉ नागार्जुन बी. गोडा, कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री ललित पटेल, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में वर्चुअली संबोधित किया। कार्यक्रम में हरदा जिले की विकास पुस्तिका और शासन की योजनाओं की जानकारी देने वाली पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद श्री दुर्गादास उईके ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है। सभी मिलकर वर्ष 2047 तक भारत देश को विकसित देश बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना, स्वनिधि योजना जैसी योजनाओं की मदद से देश के करोड़ों नागरिकों के जीवन में खुशहाली आई है। इन्हीं योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार और इन योजनाओं की जानकारी नागरिकों को देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की गई है। यह यात्रा आगामी 26 जनवरी तक जारी रहेगी। इस यात्रा के दौरान गांव गांव में स्वास्थ्य मेले आयोजित होंगे और विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

इससे पूर्व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जिले के तीनो विकासखंडों में भ्रमण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। यात्रा के दौरान सभी ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे, और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रामीणों को पात्रता अनुसार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनके आवेदन भी जमा कराए जाएंगे।
इससे पूर्व अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की दो सदस्यों श्रीमती आशा केवट और खतीजा बेगम ने अपनी सफलता की कहानी भी सुनाई। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना के आश्वासन प्रमाण पत्र बालिका कुमारी मेराब खान और अश्मीरा शेख को प्रदान किए गए। इसके अलावा उगता सूरज स्व सहायता समूह को 4.84 लाख रुपए राशि का चेक प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत श्री देवेंद्र चंदेवा को 10 हजार रुपए तथा श्री बसंत यादव को 50 हजार रुपये का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री उईके ने श्री राजेंद्र राजपूत, रचना मालवीय, साधना राठौर, भारती राठौर और सीमा भट्ट को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए। कार्यक्रम के अंत में स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।