ब्रेकिंग
चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,... उज्जैंन: बच्चे के मान के कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक , हुई मौत ! 

Harda News: हरदा जिला प्रशासन की तानाशाही, विधवा बुजुर्ग महिला का गरीबी रेखा का राशन कार्ड कर दिया निरस्त, परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर

हरदा : खिरकिया विकास खंड की ग्राम पंचायत धनकार जो की भ्रष्टाचार के दल दल में डूबी हुई है। यहां गरीब परिवार के कुछ पढ़े लिखे युवाओं ने और महिलाओ ने पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को बीते दो साल पहले उजागर किया। भ्रष्ट सरपंच सचिव के खिलाफ मोर्चा खोला।उसके बाद गांव की महिला पुरुषो ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी किया।
उसके बाद तत्कालीन जिला पंचायत सीइओ के द्वारा एक जांच दल का गठन करवाया गया । और जांच दल ने ग्राम पंचायत का रिकार्ड खंगाला तो लगभग 27लाख की रिकवरी पूर्व सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के ऊपर निकाली गई। इस ग्राम पंचायत में मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड चलाए गए थे। जिसका खुलासा हुआ। लेकिन रिकवरी के आदेश के बाद उन दबंग लोगो पर FIR दर्ज नही हुई।

- Install Android App -

और प्रशासन ने वसूली भी पूरी नहीं की –

इसके बाद गांव के कुछ दबंग लोग इन गरीबों के दुश्मन बन गए। और भ्रष्ट अधिकारी भी इनमे शामिल है। और आज जिस युवा आनंद किरावर के नेतृत्व में प्रशासन को फायदा पहुंचाया गया। लाखो रुपए की रिकवरी निकलबाई गई। उस युवा के परिवार को गांव के ही कुछ लोगो के द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत से प्रताड़ित किया जा रहा है। एक गरीब बुजुर्ग महिला जो की कच्चे मकान में अपने बेटे आनंद किरावर के साथ रहती है। उसका गरीबी रेखा का कार्ड निरस्त करवा दिया गया।

प्रशासन के अधिकारियों की हिटलर शाही देखिए। की उनको सिर्फ एक गरीब महिला से दिक्कत है। अगर वास्तव में गरीबी रेखा में पात्र अपात्र लोगो के नाम काटना था तो पूरे जिले में और उस ग्राम धनकार में और भी कही संपन्न लोग जो भु स्वामी उनके अभी भी गरीबी रेखा के कार्ड बने है। उन पर प्रशासन कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा। सिर्फ एक एससी वर्ग की गरीब महिला से ही उनको क्या परेशानी है। आज पीड़ित परिवार गांव छोड़ने को मजबूर है। और अधिकारी सुनने को तैयार नही है।