Harda News: युवा प्रणेता,निर्यापक श्रमण 108 मुनि श्री वीर सागर जी का नेमावर सिद्वोदय क्षेत्र में शाम 4 बजे आज होगा मंगल प्रवेश
हरदा : आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य नव आचार्य समय सागर जी महाराज के आशीर्वाद से निर्यापक श्रमण मुनि 108 श्री वीर सागर जी महाराज के पुण्यागमन से नेमावर की सिद्ध भूमि धन्य होने जा रही है। चतुर्मास हेतु पधार रहे श्री वीर सागर महाराज का सिद्दोदय कमेटी एवं जैन समाज द्वारा भव्य अगवानी की तैयारी की गई है। जिसमें जुलुस बैंड बाजे के साथ नेमावर थाने से मंगल प्रवेश प्रारंभ होगा जो सिद्वोदय क्षेत्र नेमावर में पहुंचेगा। जिसमें हरदा दिव्य घोष बैंण्ड आर्कषक होगा। आयोजन में हरदा के साथ खोतगांव,नेमावर,अजनास,सतवास,लोहारदा,सिवनी मालवा,टिमरनी,मुबंई,पूना,दिल्ली, आगरा,कोटा के सहित पूरे भारत प्रांत से महाराज जी की अगवानी करेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए सिद्वोदय क्षेत्र कमेटी के कार्याध्यक्ष सुरेशचन्द्र काला एवं महामंत्री सुरेन्द्र जैन एवं जैन समाज हरदा के सचिव राहुल गंगवाल एवं दयोदय गौ शाला हरदा के अनूप जैन ने बताया कि निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीर सागरजी महाराज का चतुर्मास हेतु मंगल प्रवेश सिद्वोद्वय क्षेत्र नेमावर में आगमन हो रहा है। जिनकी भव्य अगवानी हेतु तथा कार्यक्रम में नेमावर पहुंचकर उनकी भव्य अगवानी के साक्षी बनेंगे। जहां उनकी पावन वर्षायोग हेतु मंगल कलश की स्थापना सोमवार को दोपहर 1 बजे से की जावेगी। समाजजनों से अपील है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेकर पुण्य लाभ लेवें।