ब्रेकिंग
एस.डी.ई.आर.एफ. ने  तहसील कार्यालय रहटगांव में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण 2025 में अब बिना लाइन लगाए, घर बैठे करें Ration Card Online Apply, पाएं सस्ता अनाज और ढेरों सरकारी फ... 2025 में घर बैठे बनाएं अपना E Shram Card, पाएं ₹3000 पेंशन और लाखों के फायदे! जानें पूरी प्रक्रिया MP Board 10वीं-12वीं वालों के लिए सुनहरा मौका फेल या कम नंबर? अब दोबारा परीक्षा दें! MP Board Second... पाकिस्तान के मित्र तुर्की से भारतीयो ने की अपनी डील की कैन्सिल! व्यापारियो और पर्यटकों ने किया किनार... हरदा: नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, आज रहटगांव में होगा कार्यकम, Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Ladli bahna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की टिमरनी: एस.डी.ई.आर.एफ. ने टिमरनी फॉरेस्ट डिपो में आम नागरिकों को दिया नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण Harda: पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें! कलेक्टर श्री जैन ने बैठ...

Harda news : 15 दिसंबर से फिर ग्राम चौपालों का आयोजन होगा शुरू

ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई और निराकरण चौपाल में ही होगा

मकड़ाई समाचार हरदा। आगामी 15 दिसंबर से जिले की ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालों का आयोजन फिर शुरू होगा। पूर्व में पंचायत चुनाव के कारण चौपालों का आयोजन स्थगित कर दिया गया था। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि ग्राम चौपाल में गांव के सभी स्थानीय कर्मचारी पंचायत समन्वयक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, लाइनमैन, पटवारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उचित मूल्य दुकानदार, आशा कार्यकर्ता, बैंक समन्वयक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आदि को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। यह सभी कर्मचारी गांव में प्रातः 9 बजे से भ्रमण कर ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त करेंगे और उन्हें पंजी पर दर्ज करेंगे और इन आवेदनों का निराकरण करेंगे। कलेक्टर का भ्रमण दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस दौरान संबंधित विभाग के जिला अधिकारी इन आवेदनों के निराकरण की जानकारी देंगे। साथ ही अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को कलेक्टर के भ्रमण के दौरान देंगे और विभागीय योजनाओं के ब्रॉशर व पंपलेट वितरित करवाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 15 दिसंबर को भादूगांव, कायागांव, झाडपा नवीन, खेड़ा व रातातलाई ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जाएंगी। इसके बाद अगली चौपाल 17 दिसंबर को ग्राम रामटेक रैयत, चिकलपाट, कुकड़ा पानी, सावल खेड़ा, जामन्या खुर्द ग्राम में आयोजित होगी। आगामी 22 दिसंबर को छिरपुरा, आमसागर, बोथी, कासरनी, खामगांव और बड़वानी ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं कलेक्टर श्री गर्ग सुनेंगे।

- Install Android App -

जबकि 24 दिसंबर को ग्राम हनिफ़ाबाद, कचबेड़ी, करणपुरा, पचोला, पांचातलाई में ग्राम चौपाल आयोजित होगी। जबकि 29 दिसंबर को हसनपुरा, सोमगांव कला, कड़ोला राधो, नहाली कला और सारसूद में तथा 31 दिसंबर को पोखरनी, रायबोर, बधवाड, बिच्छापुर, बाजनिया, नौसर एवं गोदड़ी का दौरा कर कलेक्टर श्री गर्ग चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।

वर्ष 2023 के जनवरी माह में 5 जनवरी को सालयाखेड़ी, सिंगोंन, काकड़दा, मांगरुल, नयापुरा 7 जनवरी को गोमगांव, आमाखाल, पिपलिया खुदिया, महेंद्र गांव और धनकार तथा 12 जनवरी को बोरी, कायरी, राजा बरारी, टेमरू बहार का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं कलेक्टर श्री गर्ग सुनेंगे। आगामी 18 जनवरी को ग्राम पोखरनी, पहट कला पिपलिया भारत, बमनगांव और मुहाल कला तथा 19 जनवरी को सोडलपुर, दूधकच्छ , पान तलाई मनिया खेड़ी, सुहागपुर और आलमपुर का दौरा कलेक्टर श्री गर्ग करेंगे तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही उनका निराकरण किया जाएगा। आगामी 21 जनवरी को ग्राम दीपगांव कला, भगवानपुरा, आमासेल, जिनवानिया व लोलांगरा एवं 28 जनवरी को करताना, भंवरास, गोंदागांव कला, गुल्लास, रुन्दलाय, सन्यासा तथा लछोरा ग्रामो का दौरा कर ग्राम चौपालों पर ग्रामीणों की सुनवाई की जाएगी और उपस्थित अधिकारी उनका मौके पर ही निराकरण करेंगे।