ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

Harda News: ‘व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल’ विषय पर 60 घंटे की अल्पावधि प्रशिक्षण का समापन

हरदा : प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरदा द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजनान्तर्गत प्रथम त्रैमास हेतु सत्र 2024-25 के लिए “व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल” विषय पर 12 दिवसीय 60 घंटे की अल्पावधि रोजगारोन्मुखी/स्व-रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 15.07.2024 से 29.07.2024 तक आयोजित किया गया। 12 दिवसीय इस अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल्स से संबंधित रोजगारपरक विषयों जैसे कि सही प्रारूप में रिज्यूम/सी.वी. बनाना, संप्रेषण कौशल, औपचारिक पहनावा, समूह चर्चा, मॉक इंटरव्यू, भाषा कौशल, कंप्यूटर स्किल्स एवं स्वॉट एनालिसिस, एप्टीट्यूड, रीजनिंग इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर अत्यंत ही उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण, आमंत्रित विषय-विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया I

- Install Android App -

प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता बिले एवं डॉ. निर्मला डोंगरे के व्याख्यान सत्र के पश्चात समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस के प्रथम सत्र में महाविद्यालय की प्रचार्य महोदया डॉ संगीता बिले द्वारा विद्यार्थियों को मेथेमेटिकल एप्टीट्यूड विषय पर व्याख्यान दिया गया जिसके अन्तर्गत उन्होंने बैंकिंग, रेल्वे, एसएससी आदि विभिन्न विभागों में आयोजित होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित की उपयोगिता को समझाते हुए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा प्रशिक्षण के दूसरे सत्र के दौरान डॉ निर्मला डोंगरे, सहायक प्राध्यापक के द्वारा विद्यार्थियों को संचार कौशल की आवश्यकता एवं महत्व के बारे मे विस्तारपूर्वक एवं सारगर्भित जानकारी प्रदान की तथा साथ ही साथ उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं मे पूछे जाने वाले डेटा इंटेरपरेटेशन विषय पर भी अत्यंत ही उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की I उक्त दोनों ही सत्र अत्यंत ही उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रहे ।
समापन समारोह में प्राचार्य डॉ. संगीता बिले एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री व्ही के विछोतिया द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण की उपयोगिता एवं महत्व के बारे बताते हुए भविष्य मे बेहतर करियर बनाने एवं इस प्रकार के उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर शामिल होने के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम का संक्षिप्त सारांश डॉ राकेश परस्ते, टीपीओ के द्वारा प्रस्तुत की गई । प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत एवं उपस्थित सभी विद्यार्थियों से फीडबैक फार्म एकत्रित कर उनसे मौखिक रूप से भी प्रतिक्रिया ली गई । सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता के लिए प्राचार्य डॉ. संगीता बिले एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री व्ही के विछोतिया के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. दुर्गेश तेली द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के डॉ राकेश परस्ते टीपीओ, डॉ दीपिका सेठे, डॉ दुर्गेश तेली, श्री अमित वर्मा द्वारा किया गया I समापन समारोह मे प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत लगभग 200 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए तथा महाविद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे I