jhankar
ब्रेकिंग
Big news : भोपाल में मेट्रो निर्माण के बीच बढ़ी अव्यवस्था Big news : बाल-बाल बचे कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 07 दिसंबर 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया : रामदेव पेट्रोल पंप पर उपद्रव: पेट्रोल भरवाकर पैसे नहीं दिए, गाली–गलौज और धमकी… संचालक ने वी... हरदा न्यूज़ : भीमराव अंबेडकर जी ने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान भारत देश को दिया जिसमें हर धर्म ज... भारतीय टीम ने जीता आखिरी वनडे, दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से रौंदा नर्मदापुरम: धरम कुंडी का अवैध डामर प्लान्ट की जांच करने पहुंची टीम ! जांच टीम ने कहा पूरी जांच एसड... टिमरनी: भादुगाव में शासकीय तालाब से अतिक्रमण तत्काल हटाने, दबंगों पर FIR दर्ज करवाने की मांग  हंडिया : चीराखान गाँव में बकाया राशि न जमा होने पर कांटी बिजली,  ग्रामीणों पर कुल ₹20,48,749 की बका... हरदा न्यूज़ : नशा-विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Harda News: हरदा न.पा. ने सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान का आयोजन किया।

हरदा : नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा शासन के निर्देशानुसार नगर में शहरी स्वच्छता एवं जन जागरूकता के उद्देश्य से विशेष “सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ” अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज नगर के आवासीय क्षेत्रों में विशेष सफाई कार्य किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक. 18 सनफ्लावर स्कूल के पास मुख्य मार्ग, एल.आई.जी. कॉलोनी एवं महाराणा प्रताप चौक आवासीय क्षेत्र में निकाय के सफाई मित्रों द्वारा विशेष सफाई कार्य किया गया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया के अनूसार नगर पालिका के माध्यम से शहरी स्वच्छता के स्तर में सुधार एवं आमजन की स्वच्छता में भागीदारी बढ़ाने हेतु शासन के द्वारा दिए गए अभियानों पर सतत कार्य किया जा रहा है, हमारी आमजन से अपील है की नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार के अनुसार नगर पालिका हरदा नगर की स्वच्छता हेतु प्रतिबद्ध है हमारी आमजन से अपील है कि वह अपना घरेलू कचरा, कचरा संग्रहण वाहनों को दें खुले स्थानों या नालियों में कचरा गंदगी ना फेंके निकाय के स्वच्छता प्रयासों में सहयोग प्रदान करें, आयोजन में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एस. के. बोहरे, श्री दीपक सोनाली, प्रभारी सफाई दरोगा श्री किरण राठौड़ व पहल संस्था से श्री नवीन जी कुशवाह, मनीष घावरी, रोहित सराठे, नवीन परमार उपस्थित रहे।