हरदा : नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा शासन के निर्देशानुसार नगर में शहरी स्वच्छता एवं जन जागरूकता के उद्देश्य से विशेष “सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ” अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज नगर के आवासीय क्षेत्रों में विशेष सफाई कार्य किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक. 18 सनफ्लावर स्कूल के पास मुख्य मार्ग, एल.आई.जी. कॉलोनी एवं महाराणा प्रताप चौक आवासीय क्षेत्र में निकाय के सफाई मित्रों द्वारा विशेष सफाई कार्य किया गया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया के अनूसार नगर पालिका के माध्यम से शहरी स्वच्छता के स्तर में सुधार एवं आमजन की स्वच्छता में भागीदारी बढ़ाने हेतु शासन के द्वारा दिए गए अभियानों पर सतत कार्य किया जा रहा है, हमारी आमजन से अपील है की नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार के अनुसार नगर पालिका हरदा नगर की स्वच्छता हेतु प्रतिबद्ध है हमारी आमजन से अपील है कि वह अपना घरेलू कचरा, कचरा संग्रहण वाहनों को दें खुले स्थानों या नालियों में कचरा गंदगी ना फेंके निकाय के स्वच्छता प्रयासों में सहयोग प्रदान करें, आयोजन में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एस. के. बोहरे, श्री दीपक सोनाली, प्रभारी सफाई दरोगा श्री किरण राठौड़ व पहल संस्था से श्री नवीन जी कुशवाह, मनीष घावरी, रोहित सराठे, नवीन परमार उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग