jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ :विधायक डॉ. दोगने ने अपने 02 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को रखा प्रेस वार्त... Big news सिवनी मालवा: अलग अलग तीन सड़क हादसो में तीन युवकों की मौत ,पुलिस जांच में जुटी इंदौर वोटर लिस्ट में हज़ारों नाम बिना पते के दर्ज, मंत्री विजयवर्गीय का क्षेत्र भी शामिल मंडला में जीआई तार से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक हरदा न्यूज़ :तापमान में आई गिरावट के कारण अब प्रातः 9 बजे से लगेंगे जिले के स्कूल हरदा न्यूज़ :न्यायोत्सव’’ का अंतिम दिन- बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विद्यार... हरदा न्यूज़ :कमिश्नर एवं कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी हरदा का किया निरीक्षण हरदा न्यूज़ :कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्राम नांदवा नल जल योजना की विस्तार से समीक्षा की सोने के भाव में 194 रुपए और चांदी में 555 रुपए की तेजी पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद 12 मिनट में 592 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Harda News: अग्निवीर भर्ती रैली भोपाल में 22 से 30 अगस्त तक होगी

हरदा : सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल द्वारा बताया गया कि 22 अगस्त से 30 अगस्त तक मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम, भोपाल में मध्यप्रदेश के हरदा सहित कुल 15 जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस सहायक एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन रैली का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मध्यप्रदेश एवं छतीसगढ़ के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मा, सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और धर्मगुरू की भी सेना भर्ती रैली का आयोजन साथ में किया जाएगा।
सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अगस्त से 27 अगस्त 2024 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ऑफिस सहायक एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन तथा 29 अगस्त 2024 को सिपाही फार्मा, सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और धर्म गुरू की रैली का आयोजन होगा। सेना द्वारा अप्रैल, मई 2024 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी ई-मेल पर भेज दिया गया है। रैली भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के एक दिन पहले विश्राम स्थली में रात्रि 9  बजे से प्रवेश दिया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की दौड़ रात को 2 बजे प्रारंभ होगी। भर्ती में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र एवं सभी दस्तावेज रैली अधिसूचना के अनुसार तथा साथ में आधार कार्ड से लिंक मोइबल नम्बर भी लेकर आना अनिवार्य है।

- Install Android App -

धर्म गुरूओं की भर्ती रैली 29 अगस्त को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में होगी –

सेना में धर्म गुरूओं पंडित, मौलवी, पादरी और सिख गुरू ज्ञानी के भर्ती का आयोजन पहले ग्वालियर के अटलबिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र पर होना था। अब रैली आयोजन का स्थान परिवर्तित कर दिया गया है, अब यह रैली मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम, भोपाल में 29 अगस्त 2024 को होगी।