हरदा: बीती रात शहर के छीपानेर रोड पर रहने वाले एक परिवार की 21 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। देर रात उसको उल्टियां होने पर उसने जहर खाने की बात बताई। इसके बाद परिजनो ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । । लेकिन उसने इलाज के दौरान आज सुबह लगभग 7 बजे दम तोड़ दिया।
अस्पताल में डॉक्टरो ने शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
मृतिका युवती का नाम खुशबू ढाका 21 साल है। सिविल लाइन थाना पुलिस जांच कर रही है। की युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया। इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।