मकडाई समाचार हरदा। आज दिनांक 27.01.2022 को 91 व्यक्ति कोरोना से स्वास्थ्य होकर डिस्चार्ज हुये दिनांक 25 एवं 26.01.2022 को भेजे गये 2400 सेम्पल की दिनांक 27.01.2022 को सुबह 12ः00 बजे प्राप्त रिपोर्ट अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने आज दिनांक 27.01.2022 को कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया जो इस प्रकार है, आईडीएसपी शाखा हरदा से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर के द्वारा होम आइसोलेषन में रहने वाले सभी पाजीटिव मरीजो का फालोअप लिया जा रहा है। जिला कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से संपर्क करने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1075 पर संपर्क करे।
लैब रिपोर्ट की जानकारी:-
01.जनवरी. 2022 से आज दिनांक तक भेजे गये कुल सैम्पल की संख्या :- 25723
आज दिनांक 27.01.2022 को भेजेे गये सैम्पल की संख्या :- 00
01.जनवरी. 2022 से आज दिनांक तक कुल प्राप्त रिर्पोट की संख्या :- 25723
आज दिनांक 27.01.2022 को कुल प्राप्त रिर्पोट की संख्या :- 2400
आज दिनांक को कोरोना पाजिटिव मरीज की संख्या :- 84
आज दिनांक 27.01.2022 तक कुल कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या :- 674
आज दिनांक को कोरोना से स्वास्थ्य होकर डिस्चार्ज हुये मरीज की संख्या :- 91
आज दिनांक तक कुल कोरोना से स्वास्थ्य होकर डिस्चार्ज हुये मरीज की संख्या :- 289
आज दिनांक तक कुल सक्रीय मरीजो की संख्या :- 385
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने बताया कि आज दिनांक 27.01.2022 को 2400 सैम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 2316 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 84 सेम्पल की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिर्वतन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें,मास्क पहन कर जायें। हाथ धोएं बार-बार। अनावष्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी ऑंख नाक और मुंह को छूने से बचें,आपस में दो गज की दूरी बनायें। जिन लोगो को कोरोना के लक्षण लगने पर जिले के फीवर क्लिनिक हरदा,हंडिया,टिमरनी,खिरकिया,रहटगांव एवं सिराली या आर.आर.टीम के माध्यम से अपना कोविड टेस्ट करावें।