हरदा, खिरकिया : बीती रात सुबह सुबह चार बजे के लगभग छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुहालकला के पास दो ट्रकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर से दोनो वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस
हादसे में तीन लोगों को गम्भीर चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ से औरंगाबाद गेंहू से भरा ट्रक लेकर जा रहे ड्राइवर सोहेल पिता हमीद खान 19 साल निवासी चायनी एवं उसका हेल्पर नोशाद पिता महबूब खान 24 साल निवासी रावखेड़ी जिला शाजापुर हरदा से खंडवा की तरफ जा रहे थे।
वहीं दूसरा ट्रक महाराष्ट्र के रावेर से केला लेकर कानपुर जा रहा था।
ग्राम मुहालकला के पास दोनों के बीच टक्कर हो गई। जिसमें रावेर से जा रहे ट्रक के चालक गंगाराम पिता तुकाराम उम्र 52 साल निवासी बुरहानपुर को पेट में चोट लगी हैं। जबकि हेल्पर नितिन पिता बबन महार सुरक्षित हैं।
हादसे के बाद तीनों घायलों को 100 डायल से खिरकिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।