Harda news: हरदा के भगत सिंह कहे जाने जैसानी की याद में सम्मान समारोह व श्रद्धांजलि सभा ! जमना जैसानी फाउंडेशन ने स्व जमना जैसानी की पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह किया आयोजित
हरदा – जमना जैसानी फाउंडेशन ने मंगलवार को मीसाबंदी,पत्रकार,गरीब, मजदूरों की आवाज बुलंद करने वाले क्रांतिकारी नेता स्व. जमनाप्रसाद जैसानी की 15 वीं पुण्यतिथि पर जैसानी चौक स्थित हाल में सम्मान समारोह एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।इस दौरान नार्मदीय ब्राह्मण समाज मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अशोक पाराशर ,सर्व ब्राह्मण समाज संगठन अध्यक्ष सुनील तिवारी,युवा समाजसेवी, सीए रामनिवास गुर्जर,करनी सेना जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत,समाजसेवी आलोक जैन,अधिवक्ता प्रियंका दुबे,पार्षद मनोज महलवार,वीरेंद्र नंदवाना,विवेक जैसानी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन,कन्या पूजन,भारत माता की आरती से हुई।
इस दौरान बालकवि दुहित गौर, रेवा शक्ति अभियान के अंतर्गत अंजना संदीप पाराशर, भारती राजेंद्र पारे,शोभा राकेश पारे,ममता बलराम सेंगवा,किरण शर्मा का सम्मान किया गया।वहीं साज एवं आवाज ग्रुप के राजेश सालुंके एवं टीम,वीर तेजाजी रक्त दान समूह के सुदीप बेड़ा एवं टीम,महाराणा रक्तदान समूह के परमानंद सिंह बघेल,सोशल मीडिया के मादिक रूनवाल, कृष्णा अग्रवाल,टीम कला शास्त्रम के रोहित सोनी एवं टीम,खिलाड़ी प्रतीक शर्मा,पर्यावरण प्रेमी शांतिलाल सारण,गौरक्षक रोहित राठौर का सम्मान किया गया।कार्यक्रम के दौरान बुजुर्ग प्रेमनारायण पाराशर ,चंद्रकांत शुक्ला,काशीनाथ चौबे,नर्मदा प्रसाद वर्मा गोदड़ी ,पत्रकार एवं कार्यक्रम के संरक्षक रोहित तिवारी का सम्मान किया गया।इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा पौधारोपण करने पर दीपक शुक्ला,लोकेश शर्मा सहित महिला एवं युवा सदस्यों का सम्मान हुआ।कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अनिल वैद्य ने दिया।
कार्यक्रम के दौरान अशोक पाराशर ने अपने उद्बोधन में स्व.जमना भैया अपनी कार्यशैली,सिध्दांतों से सभी के हृदय में जीवित है।आलोक जैन ने कहा कि स्व.जमना जैसानी को अनुकरणीय व्यक्तित्व बताया। सीए रामनिवास गुर्जर ने कहा कि सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके बताए रास्तों का अनुसरण करे।इस दौरान प्रियंका दुबे ने कहा कि जमना भैया लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे।
कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के क्रांति जैसानी ने मजदूर संगठन,सफाई कर्मी,हलवाई संघ,हाथ ठेला संघ, ऑटो चालक संघ,असंगठित मजदूर संघ ,नगर एवं ग्राम सुरक्षा समिति,जन अभियान परिषद सदस्यों सहित संगठनों का सम्मान किया।अंत में मोमबत्ती जलाकर स्व.जमना जैसानी को श्रद्धांजलि दी गई।वहीं आभार जमना जैसानी फाउंडेशन के शांति जैसानी ने व्यक्त किया।
इस दौरान फाउंडेशन के संरक्षक रोहित तिवारी,क्रांति जैसानी,अनिल वैद्य,संदीप गुहा,संदीप स्वामी,सुदीप मंडलोई,सतीश शर्मा,गणेश जोशी,दीपांशु सोनी,सुधा पुरोहित,अदिति गुरु, अश्लेषा शुक्ला,पुष्पा शर्मा,आशीष साकल्ले सहित महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।