हरदा: सरपंच संघ ने नवागत कलेक्टर श्री जैन का किया स्वागत, जिले की ग्राम पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने पंचायत क्षेत्र की राजस्व की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की!
हरदा। जिला जिला पंचायत सभागृह में आज जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष ललित पटेल सरपंच सहित जिले के विभिन्न पंचायतों से आए सरपंच साथियों ने नवागत कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन का भव्य स्वागत किया। साथ ही सरपंच संघ जिलाध्यक्ष ललित पटेल ने शाल श्रीफल भेंटकर उनका स्वागत करते हुए कहा कि हमको उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में हरदा जिले की पंचायतें विकास की एक नई इबारत लिखते हुए हरदा जिले का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में गौरवान्वित होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास को अपनी प्राथमिकता में शामिल करे।
उन्होंने कहा कि अक्सर हम देखते आएं हैं कि जब भी कोई नया प्रशासनिक मुखिया आता है तो वह अपनी अलग योजना के माध्यम से स्वयं को जनता ओर सरकार के समक्ष स्थापित करते हुए अपनी छाप कायम करने का प्रयास करते हैं।
लेकिन हम सभी सरपंच साथी चाहते हैं कि आप ग्रामीण विकास को अपनी प्राथमिकता में शामिल करते हुए आदर्श ग्राम पंचायतें बनाने की दिशा में कदम उठाए।
अगर पंचायतें आदर्श बन गई तो जिले का नाम निश्चित ही प्रदेश के मानचित्र पर आपके कार्यकाल को स्थापित कर देगा।
ललित पटेल ने कहा कि इस कार्य में सभी सरपंच साथी आपके साथ तत्परता से खड़े हैं। इसके लिए आपको ना तो किसी बड़े बजट की आवश्यकता है और नहीं सरकार से कोई अनुमति हासिल करना है। सबकुछ आपके अधिकार क्षेत्र में है।
शासकीय भूमि दबंगों के कब्जे से मुक्त करा दीजिए! ताकि आदर्श ग्राम पंचायतों को बनाया जा सके।
आज पंचायतों की सबसे बड़ी समस्या है विकास कार्य के लिए भूमि की उपलब्धता। हर जगह शासकीय भूमि है लेकिन वह अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई। सरपंच संघ जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि अगर आप सभी पंचायतों में राजस्व विभाग के माध्यम से सीमांकन अभियान चलाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा देते हैं तो विकास की गति तेज हो जाएगी।
शासकीय भूमि पर बनाएंगे !
आज सामुदायिक भवन, खेल मैदान, आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य भवन, साप्ताहिक हाट बाजार, जैसे कार्यों के लिए भूमि ही उपलब्ध नहीं है। अगर हमें भूमि की उपलब्धता होती है तो हर पंचायत अपने यहां गौशाला, पार्क का निर्माण कर सकती है। सड़कों के किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर फलदार वृक्षों का रोपण कर सकती हैं।
भूमि आप उपलब्ध करा दीजिए, विकास को धरातल पर हम उतारने का संकल्प लेते है।
सभी सरपंच साथियों ने स्वागत की इस बेला में जिला कलेक्टर से कहा कि आपसे विकास के लिए भूमि की सौगात देने की अपेक्षा करते हैं। मार्ग आप दिखाते चलिए विकास हम करके दिखाएंगे
जिला कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया और उनकी आदर्श ग्राम पंचायत बनाने जनहित की अच्छी मांग को साकार करने के लिए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।