Harda: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा!
हरदा। मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन नर्मदापुरम संभाग इकाई के द्वारा पेंशनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर हरदा कलेक्टर कार्यालय में एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में पेंशनर्स एसोशिएशन ने मांग रखी कि मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन 2000 राज्य के विभाजन पश्चात पेंशनर्स परिवार / पेंशनरों के दायित्वों के भुगतान हेतु मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की अनुसूची धारा 6 के अंतर्गत सहमति प्राप्त करने के संबंध में ज्ञापन दिया।
ज्ञापन मुख्य सचिव महोदय वल्लभ भवन सचिवालय को जिला कलेक्टर के द्वारा दिया गया है।
इसमें दूसरा ज्ञापन विभाग अध्यक्ष संयुक्त संचालकों जिला अध्यक्षों में पेंशनरों के प्रकरणों का निराकरण समय से न करने के बाबत दिया गया।
पेंशनर्स ने बताया कि इसमें मुख्य समस्या हमारी है। 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत पश्चात एक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। सेवानिवृत कर्मचारियों को 300 दिवस का अर्जित अवकाश भी नहीं दिया जा रहा है ।
सेवानिवृत 80 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशनरों का लाभ संबंधी लाभ नहीं दिया जा रहा अन्य राज्यों की तरह 2005 में नियुक्त सभी राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाल की जावे, कर्मचारियों की तरह 35 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर, चतुर्थ वेतन का लाभ सेवानिवृत कर्मचारियों को भी दिया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश मीडिया प्रभारी आर वी सगर , जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक पेंशन संगठन पी सी पोरते , संभागीय अध्यक्ष श्री ग्यारस राम गौर, जिला मीडिया प्रभारी बी एल गुर्जर,जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती मालती पालीवाल , संगठन कोषाध्यक्ष श्री राम मंडराई, पी तिवारी , गीता प्रसाद विश्वकर्मा, चौरे जी, जगन्नाथ चौहान ,राजभर सिंह घागरे ,सुधीर चंद्र संगोले, प्रताप सिंह खत्री ,आर जी पी चंदेल जीपी साहू ,लक्ष्मण सिंह राजपूत रमेश मर्शकोले,टिमरनी से ओ पी मुकाती,राजेंद्र उपाध्याय, उमेश चौहान ,मिलन बाजपेई , रहटगांव से यूसुफ खान , एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।