ब्रेकिंग
Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं बुलडोजर कार्यवाही 2000 झुग्गियां हुई जमींदोज: लोगो मे भय और आक्रोश का माहौल गुजरात मे मूसलाधार बारिश से 14 लोगो की मौत। 16 लोग गंभीर घायल Big news कन्नौद देवास: ट्रिपल वाहन दो बस एक डंफर की दर्दनाक भिड़त, 1 की मौत, 4 गंभीर, कई यात्री गंभ... भारत में पाकिस्तान पर एक्शन की तैयारी..? 24 घंटे में NSA अजीत डोभाल ने पीएम मोदी से दूसरी मुलाकात MP Board Result 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 10 बजे, ऐसे करें डायरेक्ट चेक बिना किसी दिक्क...  25 मई से 3 जून तक तपेगा नौतपा: नौतपा के प्रारम्भ में तेज गर्मी हवा आँधी और बारिश होगी !  नीट एग्जाम में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा 5 को किया गिरफ्तार,NEET में डमी कैंडिडेट के बदले वसूलते मोटी... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिवनी मालवा: शहर में नल जल योजना की धीमी रफ्तार नागरिक हो रहे हैं परेशान,

हरदा सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आयुक्त शिक्षा विभाग भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, 

हरदा: कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं बोर्ड पैर्टन परीक्षाओं में मूल्यांकन कर्ताओं को राशि देने की मांग सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स के द्वारा की गई। जानकारी देते हुए सोसायटी फार प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स के जिलाध्यक्ष दीपक राजपुत ने बताया कि हमने तीन बिंदुओं पर अपनी बात रखी और आयुक्त शिक्षा विभाग भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

  उन्होंने बताया कि-

1. सपूर्ण जिले में अभी तक कक्षा 5वीं एवं 8वीं के मूल्यांकनकर्ताओं को मूल्यांकन की पूर्व वर्षों राशि आज दिनांक तक प्रदाय नहीं की गई है। संगठन आपसे मांग करता है कि उक्त राशि जिले के सभी मूल्यांकनकर्ताओं को तत्काल जारी करने की कृपा करें।

- Install Android App -

2. कक्षा 5वीं एवं 8वीं के मूल्यांकन की राशि से बढ़ाकर कम से कम 10रू. प्रतिकापी के मान से मूल्यांकनकर्ताओं को प्रदाय की जाये।

3. कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड पैर्टन परीक्षाओं में जिन भी संस्थाओं को परीक्षा केन्द्र बनाया जाता है उन्हें शासन की और से छात्र संख्या अनुसार परीक्षाओं के संचालन हेतु राशि आबंटित की जाये।

ज्ञापन सौंपते समय प्रतिनिधि मंडल मौजूद था।