हंडिया।पीएम श्री शासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन कर विद्यार्थियों की सेहत परखी गई।स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पटेल प्रहलाद सिंह खत्री,विशेष अतिथि जपं सदस्य श्रीमती मंजू प्रभु दयाल धनगर,सरपंच लखनलाल भिलाला तथा सेवा निवृत्त शिक्षक प्रताप सिंह खत्री द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।इस दौरान समस्त अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पहार और तिलक कर किया गया।
प्रधान पाठक जीआर चौरसिया ने बताया कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम एम.ओ.डॉक्टर मनीष मालवीय,ए.एम.ओ.डॉ विजयश्री मीणा,डॉक्टर फ़ज़ल खान,नेत्र सहायक डॉक्टर आर.एस. कटारे,नर्सिंग ऑफिसर सुंदर पवार,अमित थॉमस,लैब टेक्नीशियन संतराम पाल सहित आशा सुपरवाइजर श्रीमती इंदु सरवरे द्वारा लगभग 300 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।