Health Insurance लेने के पहले ध्यान रखें ये बातें, एक छोटी सी गलती से खर्च हो जाएगी पूरी सेविंग, जानें
Health Insurance : कोरना जैसी महामारी ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। घर के किसी एक शख्स के बीमार होने पर लाखों का खर्चा आ जाता था। इसी तरह देश में काफी सारी लाइलाज बीमारियां चल रही हैं जिसकी चपेट में आने से लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं। अगर आप इन सभी से बचना चाहते हैं तो हम आपके लिए हेल्थ इंश्योरेस पॉलिसी लेकर आए हैं। इससे आपको न सिर्फ पैसों की चिंता रहेगी बल्कि सही इलाज भी मिलेगा। इसके साथ में आपकी सेविंग बचेगी। लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय कुछ बातों पर जरुर ध्यान रखें।
Health Insurance इन बातों का रखें ध्यान
वहीं काफी बार ऐसा होता है कि काफी बार मेडिकल के खर्चों के लिए किया जाने वाला दावा हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के कवरेज का भाग नहीं होता है। ऐसा तभी हो सकता है जब बीमा कंपनी पॉलिसीधारक के जरुरी उपचार के लिए किए गए मेडिकल खर्चों को जरुरी मानता है। ये उन कंपनियों की पॉलिसी में लिखा होता है। जब आप उसको खरीदते हैं। बीमा कंपनी सिर्फ उन खर्चों के दावों का निपटान करती है जिनका उल्लेख पॉलिसी खरीद से समय बीमाधारक के साथ में शेयर किए गए पॉलिसी दस्तावेजों में कलरेज के तहत किया गया है।
एक जरा सी गलती से होगा नुकसान
अधिकतर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आमतौर पर हॉस्पिटल में बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अधितर जरुरत की लागत को कवर नहीं करती हैं। ऐसे में खाताधारक को इसका बिल भरना होता है। इसीलिए पॉलिसी को खरीदते समय उसमें मिलने वाले क्लेम का बेनिफिट के बारें में जरुर पढ़ लेना चाहिए।
अगर आपको इंश्योरेंस के बारे में समझ नहीं आता है तो किसी भी एक्सपर्ट से इसके बारे में सलाह मश्वरा जरुर कर लेना चाहिए। अगर कोई विशेषज्ञ नहीं मिलता है तो एक बार उससे उन बीमाररी के कवरेज के बारे में जरुर पूछ लें। जो कि आपके परिवार के शख्स में किसी को हुआ हो। काफी बार आस-पास के लोगों को हुई बीमारी का शिकार हो जाता है। एक बात का और ध्यान दें कि बीमा लेते समय आपको बीमारी पहले से है तो उसके बारे में डिटेल जरुर ले लें।