मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शहडोल। प्रदेश मे विगत सप्ताह से मानसूनं सक्रिय हो गया है। जिले मे भी लगातार हुई बारिश ने हालात बिगाड़ रखे है। ग्रामीण क्षेत्रो मे जगह जगह जल भराव की स्तिथी बनी हुई है।
3 दिन की बारिश से लोग घरों में हुए कैद, 2 लोगो की मौत
जिले की ग्राम पंचायत केशवाही लगातार 3 दिनो से बारिश हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रो हो रही लगातार में बरसात के कारण नदी नाले भी उफान पर इससे लोगों को आवामन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।दुसरे ग्राम जगह जगह जल भराव होने के कारण लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए है। दूसरी परेशानी घरो के आस पास पानी के भराव के कारण लोगों के घरों के अंदर रखा घरेलू सामान खराब हो रहा है।वहीं बिजली के करंट का खतरा भी बना हुआ है। यह स्थिति न केवल केशवाही की है बल्कि आसपास के कई गांवों की है। यहां पर शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात को मझौली क्षेत्र के महरान टोला में मकान की दीवार गिर जाने से दो लोगों की दब जाने से मौत भी हो गई है।
ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही
जानकारी के अनुसार ग्राम मे यहां की ग्रेवल रोड बनाते समय पानी का निकास व पुलिया निर्माण कार्य नहीं कराया गया जिसके चलते हालात बदतर हो गए हैं। बरसात का पानी गांव में ऐसे भरा हुआ है जैसे तालाब हो।यहां की रोजगार सहायक ने अपने प्रभार के दौरान ग्रेवल रोड का निर्माण कराया था और पानी की निकासी नहीं कराई गई। अब हालात बदतर नजर आ रहे हैं। अब यहां की हालत को सुधारने के लिए न तो सरपंच आगे आ रहे हैं और न ही सचिव।
दीवार गिरने से पति पत्नी की चली गई जान
केशवाही क्षेत्र के महरान टोला में शनिवार की जवाहरलाल महरा और उनकी पत्नी की मौत बरसात के दौरान मकान की दीवार के नीचे दबने से हो गई है।
बताया जा रहा है कि मकान की दीवार जर्जर थी जिसके कारण वह गिर गई और बारिश से बचने के लिए इस दिवार के पास खड़े थे। इस घटना में जवाहरलाल महरा और उसकी पत्नी डोमनियां महरा की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के स्वजनों व ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और उचित मुआवजा एवं सरकारी सहायता दी जाए।