Hero Splendor Plus Bike : हीरो स्प्लेंडर बाइक ( Hero Splendor Plus Bike ) ने विश्वव्यापी नाम कमाया है। बुलेट या KTM हो, बहुत सारे लोग आज भी हीरो स्प्लेंडर बाइक ( Hero Splendor Plus ) चाहते हैं। पसंद करते हैं। ये कम लागत पर अधिक माइलेज देता है। कई लोग भी इसकी कीमत नहीं खरीद सकते। ये खबर आपके लिए है अगर आप भी उनमें से एक हैं। चलिए इस बार आपको बताते हैं।
Hero Splendor Plus Bike
Hero Splendor Plus की कीमत 72,076 से 76,346 रुपये के बीच होगी। लेकिन अब आपको टेंशन नहीं लेने की जरूरत है। क्योंकि आप इसे अपने दूसरे हाथ में ले सकते हैं। अब सेकडं हैंड बाइक आप कहाँ से लेंगे बताते हैं।
सेकंड हैंड Hero Splendor प्लस ऑफर
बता दे सबसे पहला ऑफर BIKEDEKHO वेबसाइट का है. यहाँ पर आप बहुत ही कम कीमत में हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक ( Hero Splendor Plus Bike ) खरीद सकते है. इस वेबसाइट पर आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक का साल 2017 मॉडल की है. असल में इस बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली नंबर पर का है. इसकी कीमत 32 हजार रूपये रखी गयी है.
दूसरा ऑफर मिलता है आपको Droom वेबसाइट का है. इस हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक ( Hero Splendor Plus Bike ) को सेल के लिए रखा गया है. आपको यहाँ पर साल 2016 मॉडल की इस बाइक ( Bike ) को दिल्ली के रजिस्ट्रेशन पर किया गया है. इस बाइक को बहुत ही अच्छी कंडीशन में रखा गया है. इस बाइक की यहाँ पर कीमत 27 हजार रूपये रखी गयी है.
Hero Splendor Plus Bike
आपको तीसरा ऑफर मिलता है OLX वेबसाइट से. इस वेबसाइट पर साल 2015 मॉडल को पोस्ट किया गया है. असल में इस बाइक ( Hero Splendor Plus Bike ) का भी रजिस्ट्रेशन दिल्ली नंबर पर किया गया है. बेचने के लिए लिस्ट की गयी बाइक की कीमत 25 हजार रूपये रखी गयी है.
Hero Motocrop
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक ( Hero Splendor Plus Bike ) में आपको 97.2 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. बाइक का इंजन 7.9 bhp का अधिकतम पावर के साथ 8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह कंपनी दावा करता है कि यह बाइक 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है.
Declaimer : यह सारी जानकारी इन्टरनेट के माध्यम से दी जा रही है अतः यह वेबसाइट www.makdaiexpress24.com किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी|