ब्रेकिंग
किसान कांग्रेस ने मूंग खरीदी वाले वेयर हाउस पहुंचकर किया निरीक्षण। कई जगह मिली अनियमितता, किसान कांग... हंडिया: मत्स्याखेट प्रतिबंध के दौरान भी कर रहे मत्स्याखेट और फेसबुक स्टेटस पर भी डाल रहे, अनजान प्रश... हरदा: महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ उपयोजना शुरू हरदा: टिमरनी में यूनुस शाह ने कावड यात्रीयो के विषय में विवादित पोस्ट डाली, बजरंग दल के कार्यकर्ता ... मध्य प्रदेश का मौसम: आज 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट !  नर्मदपुरम सम्भाग में भी भारी बारिश हो स... सिराली के युवक का आरोप बुजुर्ग महिला दो व्यापारीयो के साथ मिलकर मकान और दुकान खाली कराने का दबाव बना... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: 5 करोड़ की लागत से टिमरनी में बनेगा जनपद पंचायत भवन।  हार्ट अटैक: किशोरी रील बनाकर दोपहर को सोई तो उठी नही जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!  कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अ...

प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता

हरदा: आगामी 16 दिसंबर को प्रदेश में होने वाले विधानसभा घेराव की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय, हरदा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा ने की। बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और पार्टी के सदस्यों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रभारी ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा ने कहा, प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह विधानसभा घेराव जनता की आवाज को बुलंद करने का एक सशक्त कदम होगा। हरदा जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक गाड़ियों के काफिले के साथ इस आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। यह हमारी एकजुटता और जनता के लिए समर्पण का प्रतीक होगा।

हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने अपने संबोधन में कहा, “यह आंदोलन भाजपा सरकार के कुशासन, महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर एक निर्णायक कदम है। हर वर्ग इस सरकार से परेशान है और विधानसभा घेराव के माध्यम से हम सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे। हरदा जिला का प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता इस आंदोलन में पूरी ताकत से भाग लेगा।

- Install Android App -

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बैठक में कहा, “कार्यकर्ताओं का जोश और समर्थन इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस पार्टी जनता की सच्ची हितैषी है। हरदा जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घेराव में शामिल होंगे और यह साबित करेंगे कि कांग्रेस पार्टी के साथ आम जनता खड़ी है।”

बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाने का आश्वासन दिया। जिले भर से सैकड़ों लगभग 200 गाड़ियों के काफिले के साथ विधानसभा घेराव में भाग लेने की योजना तैयार की गई है।

इस दौरान हेमंत टाले, लक्ष्मीनारायण पँवार, ब्लॉक अध्यक्षगण गोविंद व्यास, शंकार सोलंकी, विनोद पटेल, विक्रम सिंह चौहान, रामदीन पटेल, सुरेन्द्र विश्नोई सहित आमिर पटेल, गगन अग्रवाल, अमर रोचलानी, गौरीशंकार शर्मा, राजेश कलम, रमेश सोनकर, अक्षय उपरित, संजय दिशोरे, सुनील गीते, रामनारायण निवारे, मदन सिंह राजपूत, भूपेश पटेल, सूरज सिंह राजपूत, हरिमोहन शर्मा, राहुल जायसवाल, अजय सिंह राजपूत, योगेश चौहान, अनिल सुरमा, कमल बास्ट, राकेश सुरमा, बी.के.दीक्षित, सतीश राजपूत, दीपक वशिष्ठ, कैलाश पटेल, कृष्णा विश्नोई, रामदास भायरे, मुजाहिद अली, मदन गौर, रामअवतार गौर, सत्यनारायण राजपूत, जगदीश राठौर, जावेद पटेल, नितिन पटेल, संजय पांडेय सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।