IMD New Alert : चक्रवाती तूफान ‘तेज’ तेजी से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी की है और उन्हें अरब सागर में न जाने को कहा गया है.
IMD New Alert
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड शुरू हो गई है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक दिल्ली और लखनऊ में कोहरा बढ़ने वाला है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार, यूपी के कुछ इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में आज यानि आज आसमान साफ रहेगा. मंगलवार (24 अक्टूबर) को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को शहर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. शहर में दोपहर 12 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 दर्ज किया गया।
यह ज्ञात है कि शून्य और 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और के बीच होता है। 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
चक्रवाती तूफान ‘तेज’ को लेकर एडवाइजरी जारी
मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 25 अक्टूबर को मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होगी और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज बारिश की संभावना है.
वहीं, चक्रवाती तूफान ‘तेज’ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसे लेकर मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे 25 अक्टूबर तक दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में और 25 अक्टूबर की रात तक पश्चिम मध्य अरब सागर में न जाएं.