ब्रेकिंग
कोलकाता फिर शर्मसार: ला कालेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म: मुख्य आरोपी टीएमसी का नेता, पुलिस ने 3... देश मे मानसून हुआ सक्रिय: मप्र,राजस्थान महाराष्ट्र समेत 31 राज्यों में बारिश का अलर्ट  हंडिया: बुजुर्ग महिला घरेलू बिजली मीटर कनेक्शन के लिए परेशान,  ग्राम पंचायत के द्वारा NOC नहीं दी जा... हरदा जिले के 660 हितग्राहियों को 742.8 लाख रूपये ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये! रीजनल इंडस्ट्री, स्कि... Harda news: सभी अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधि... पंचायत उप निर्वाचन के लिये मतदान 22 जुलाई को होगा सीएम मोहन यादव के काफिले के 19 वाहनों में डीजल डलवाया, पंप पर मिलावटखोरी , सभी वाहनों में आधा डीजल... संभागायुक्त श्री तिवारी ने एसडीएम व तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया समधन से आशिकी पड़ीं महंगी, बंधक बनाकर की पिटाई उतारा आशिकी का भूत, पुलिस ने बंधक बनाकर पीटने पर 12 लो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

गाजा मे  Parle G का बिस्किट बिका 2300 रूपये में, एक पिता ने बेटी की भूख मिटाने के लिए पारले जी 2300 रूपये में खरीदा हालात बदतर हो रहे है।

(साभार एजेंसी)

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। ईरान और इजराईल के युध्द मे गाजा पट्टी के हालात बद से बदतर होते जा रहे है।वहां पर लोगो मे भुखमरी बड़ गई लोग दाने दाने को मोहताज है। युध्द के इन हालातो के बीच आमजन भुखमरी और बिमारी से जूझ रहे है।

 

मिडिया सूत्रो के मुताबिक इस समय गाजा में इस भारतीय बिस्कुट पारले जी की एक अलग पहचान बन गई है, और वह है। बच्चे बड़े सभी की जरुरत और आवश्यकता की वस्तु बनी हुई है। हालात ये है कि गाजा पट्टी में भारत में 5 रुपये में बिकने वाली पारले-जी बिस्कुट 2300 रुपये में बिक रही है।

पिता ने बच्चे के लिए खरीदा 24 यूरो मे बिस्किट

- Install Android App -

गाजा में रहने वाले मोहम्मद जावेद नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर बच्चे के साथ एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो भी भावुक कर देने वाला है। एक पिता ने अपने बच्चे को Parle G बिस्किट के पैकेट गिफ्ट किए हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, लंबे इंतजार के बाद रवीफ को उसके पसंदीदा बिस्किट मिल गए। Parle G की कीमत 1.5 यूरो से 24 यूरो होने के बाद भी मैं उसकी पसंदीदा दावत के लिए उसे इनकार नहीं कर पाया। आपको बता दें कि भारतीय बाजारों में यह बिस्किट मात्र पांच रुपये में उपलब्ध है।

खाद्य सामग्री का टोटा

गाजा में अक्टूबर 2023 से ही हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। युद्ध की वजह से गाजा की खाने-पीने की चीजों तक पहुंच लोगों की पहुंच कम हो गई है। इस साल 2 मार्च से 19 मई के बीच घिरे हुए फिलिस्तीनी इलाके को लगभग पूरी तरह से नाकाबंदी का सामना करना पड़ा। केवल सीमित संख्या में ट्रकों को ही जाने की अनुमति दी गई।

काला बाजारी बहुत बड़ी

अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद ट्रको को जाने की अनुमति दी गई। गाजा में खाने-पीने की चीजों की कम पहुंच के बीच कालाबाजारी भी चरम पर है जिससे खाना-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं।