खातेगांव: दहशत में ग्रामीण किसान पर हमला करने वाले तेंदुए की तलाश में उज्जैन की रेस्क्यू टीम ने दिनभर की सर्चिग, निगरानी के लिए लगाए कैमरे
अनिल उपाध्याय देवास/
MP के देवास जिले के वन परिक्षेत्र खातेगांव की सबरेंज चंदपुरा के तहत आने वाले ग्राम गनोरा में रविवार को तेंदुए ने एक किसान के पेट ओर पीठ पर पजा मारकर उसे घायल कर दिया था। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर, सोमवार को उज्जैन से रेस्क्यू टीम दोपहर करीब 12 बजे गनोरा पहुंची। टीम ने शाम करीब 6 बजे तक सर्चिग की, लेकिन तेंदुआ कहीं दिखाई नहीं दिया। इसके बाद निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं।
मालूम हो की मुकेश (40) पिता श्रीकृष्ण माली निवासी गनोरा अपने बाड़े में गया था। तभी अचानक तेंदुए ने मुकेश को पेट पर दाहिनी ओर पंजा मार दिया। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इलाज का खर्चा घायल के पूर्ण स्वस्थ होने पर वन विभाग करेगा। घटना की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को देकर सोमवार को उज्जैन से रेस्क्यू टीम गनोरा बुलवाई गई थी। टापरी व उसके आसपास दिनभर सर्चिग करने के बावजूद तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद तेंदुए की निगरानी के लिए टापरी के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। रेस्क्यू टीम भी अभी मौके पर ही है। पास में ही माताजी का मंदिर व स्कूल है:
सरपंच नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मुकेश का बाड़ा गांव से लगा हुआ है। उसी बाड़े में बनी टापरी में तेंदुआ लगातार दो-तीन दिन से आकर बैठ रहा था। वहीं माताजी मंदिर और शासकीय स्कूल भी है। मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आनाजाना लगा रहता है। घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं।