ब्रेकिंग
हरदा: खो-खो व हेण्डबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न !  विजेता टीमों को किया पुरस्कृत हरदा: श्री कृष्ण रुक्मणि विवाह पर श्रद्धालुओं ने दी बधाई भागवत कथा का समापन कल होगा हरदा: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बोरपानी का पंचायत सचिव निलंबित Kheti kisani harda: धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 और बाजरा का 2625 रुपये प्रति क्विंटल से हरदा: निवेशकों के लिये औद्योगिक सम्मेलन सम्पन्न: स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को वितरित किये गय... हरदा: किसानो का अनोखा प्रदर्शन: व्हील चेयर पर सोयाबीन की बोरी रखकर, लगाई बॉटल पहुंचे जनसुनवाई  रेलवे ट्रेक पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश ! ट्रेन से गिरने की आशंका, नहीं हो सकी शिनाख्त हरदा: पत्नी करती थी मोबाइल पर किसी युवक से बात, पति ने करताना चौकी में की शिकायत, कार्यवाही नहीं हुई... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे आज पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है। मोहन नागर

सिवनी मालवा: कृषि उपज मंडी में किसानों की ट्रॉली शेडो की जगह पर दबंग व्यापारियों का कब्जा !  मंडी सचिव के नोटिस के बाद भी नहीं हटा रहे कब्जा व्यापारी

मंडी सचिव के ऊपर राजनीति दबाव बना रहे हैं व्यापारी

➡️ के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा।कृषि उपज मंडी के हाल बेहाल है किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। कृषि उपज मंडी बानापुरा में किसानों के लिए बनाए गए शेडो पर व्यापारि अपने अपने गोडाउन बना रहे है मंडी सचिव के नोटिस के बाद व्यापारी राजनीतिक दबाव बना रहे हैं। परन्तु इसे मंडी प्रबंधन की लापरवाही कहें या मंडी सचिव दिनेश लोखंडे का व्यापारियों के प्रति झुकाब उनके द्वारा सिर्फ नोटिस देने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पूर्व में मंडी सचिव द्वारा व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने को लेकर एक नोटिस जारी किया गया था जिसमे 7 दिवस का समय दिया गया था परन्तु नोटिस के 13 दिन बीतने के बाद भी मंडी व्यापारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। वही मंडी सचिव ने पुन एक नोटिस जारी कर दिया, जिसमे फिर से अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों को 7 दिवस का समय दे दिया गया। जिससे साफ़ समझ आता है की अधिकारीयों ने किसानों को व्यापारियों के भरोसे छोड़ दिया है इसकी शिकायत कई बार मंडी सचिव को किसान कर चुके हैं, लेकिन वो ध्यान देते ही नहीं।

किसान रामलाल ने बताया की मंडी शेड का उपयोग किसानो के लिए किया जाना चाहिए। परन्तु मंडी प्रबंधन तथा व्यापारियों की सांठगाँठ के चलते सारा खेल चल रहा है। जब किसानो के लिए सारे नियम दिखाए जाते है तो व्यापारियों को नियमों का पालन क्यूँ नहीं करवाया जाता है? मंडी अधिनियम के तहत 48 घंटों में शेड में रखे हुए माल का उठाव किया जाना चाहिए। परन्तु यहाँ व्यापारियों का माल हमेशा रखा ही रहता है।

 

इनका कहना है।

बताया की मुझे जानकारी नहीं थी की इस तरह का अतिक्रमण किया गया है। मै मंडी सचिव को नोटिस दे रही हूँ। नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

- Install Android App -

एसडीएम सरोज परिहार 

 सिवनी मालवा।

 

मेरे द्वार व्यापारियों को नोटिस जारी किए गए हैं अगर उसके। बाद भी व्यापारी अपना माल नहीं उठते हैं तो आगे की करवाई की जाएगी 

दिनेश लोखंडे मंडी सचिव

सिवनी मालवा।

 

तो क्या हरदा जिला प्रशासन रेत माफियाओं के व्हाट्सएप्प ग्रुप से और वाहन चालकों से डरता है !