नेमावर खातेगांव: पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले में सेन समाज द्वारा रैली निकाली सौंपा ज्ञापन, प्रशासन को 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम करेगे उग्र आंदोलन
अनिल उपाध्याय खातेगांव/देवास
छीपावड पुलिस थाना क्षेत्र में आरोपी द्वारा 5 साल की एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर समूचे सेन समाज में भारी रोष व्याप्त है। सेन समाज द्वारा जगह-जगह रैली, प्रदर्शन, ज्ञापन देकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और आरोपी के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट (विशेष न्यायालय) में प्रकरण चलाया जाकर फांसी दिलाए जाने के संबंध में सरकार द्वारा कार्रवाई की जाने की मांग की जा रही है।
गुरुवार को नेमावर और खातेगांव में भी सेन समाज के लोगों ने रैली निकालकर ज्ञापन दिए। नेमावर में डॉक्टर गजानन श्रीवास, माखनलाल, महेश श्रीवास, रवि श्रीवास अंकित श्रीवास, सत्यनारायण श्रीवास, विनोद सराठे, संतोष सराठे सहित आसपास से पहुंचे सामाजिक लोगों ने बस स्टैंड से रैली निकाली और पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन सेन समाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनपी सराठे ने किया। इसी प्रकार सेन समाज द्वारा खातेगांव गणेश मंदिर से रैली निकाली गई। रैली जवाहर चौक, अटल चौक, चमन चौक, बस स्टैंड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची जहां प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम प्रिया चंद्रावत को सौंपा।
ज्ञापन का वाचन रवि वर्मा ने किया और चेतावनी दी गई कि आरोपी की गिरफ्तारी चौबीस घंटे में नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय जन नायक कर्पूरी ठाकुर मंच महामंत्री कैलाश श्रीवास इंदौर, मां नर्मदा क्षेत्रीय सर्वसेन समाज युवा संगठन के कृष्णा श्रीवास, सेन समाज खातेगांव पूर्व अध्यक्ष नंदू वर्मा, पत्रकार शैलेन्द्र वर्मा, सत्यनारायण सांखला, भवानी वर्मा, विशाल वर्मा, रोहित वर्मा, गोलू वर्मा, अरुण वर्मा, दीपक वर्मा, नर्मदा वर्मा, लवली वर्मा, प्रकाश श्रीवास बरछा, कालू वर्मा, संतोष वर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा वर्ग व लवरास, अजनास, संदलपुर, नेमावर, पीपलकोटा, सतवास, कांटाफोड़, कन्नौद, कुसमानिया, हरणगांव आदि स्थानों से बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग मौजूद थे।
गौरतलब है कि आरोपी ने 5 साल की मासूम बालिका को चाकलेट और कुरकुरे दिलाने के बहाने ले जाकर दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
——————————-
Big breaking news हरदा: छिपाबड़ थाना क्षेत्र में पांच साल की मासूम के साथ दरिंदे ने किया मुंह काला, सिराली अस्पताल में भर्ती मासूम! समाज के लोगो में आक्रोश!
5 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी पर एसपी ने 10 हजार का ईनाम घोषित किया। आक्रोशित लोगो ने चक्काजाम किया।
5 साल की मासूम से हैवानियत: दुष्कर्म के अपराधी को फांसी की सजा दिलाने की हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मुख्यमंत्री से की गई मांग,