ब्रेकिंग
डेढ़ साल पहले जिस महिला का हुआ था मर्डर वो जिंदा घर लौटी ,परिजन कर चुके थे  अंतिम संस्कार,  महिला की ... हरदा जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित: नलकूप व हेण्डपम्प खनन के लिये अब लेना होगी अनुमति हरदा: पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना प्रभावित परिवारों को एनजीटी के आदेश अनुसार किया गया भुगतान:  13 मृतकों... नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा की सुश्री शीतल भलावी मुख्य नगरपालिका अधिकारी का निंदा प्रस्ताव पारित, स... Navodaya Class 6th Result 2025: तुरंत चेक करें अपना नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं का रिजल्ट, ये है डायरे... Ladli Behna Yojana 3.0: मध्य प्रदेश सरकार जल्द शुरू कर सकती है लाडली बहना योजना का तीसरा चरण, वंचित ... पत्रकारों से पुलिस नहीं पूछ सकती उनके सूत्र – SC हत्या के आरोपियों को पुलिस ने महज 6 घंटे में किया गिरफ्तार लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

देवास:होटल मे आयोजित होली कार्यक्रम में हंगामा: कार्यक्रम में लोगों से मारपीट,तोड़फोड़ पथराव जान से मारने की दी धमकी: बीजेपी नेता सहित अन्य पर मामला दर्ज

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 देवास।शहर के होटल गॉड गिफ्ट मे बुधवार को होली को लेकर आयोजित कार्यक्रम मे कुछ युवको द्वारा हंगामा किया गया होटल स्टाफ अन्य उपस्तिथ लोगो से मारपीट अभद्र्ता होटल मे तोड़फोड़ की गई इस दौरान कई लोगों को चोटें आई हैं। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूरा मामला विस्तार से

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ने शिकायत में बताया कि वह अपने मित्र नरेंद्र घोडाना, आकाश चौहान, आकाश काकडे, अजय डाबी और अंकित चौधरी उर्फ प्रद्युमन के साथ होली के निजी इवेंट में शामिल होने होटल गॉड गिफ्ट गए थे।

पूर्व पार्षद भाजपा नेता साथियो के जबरन घुसा

कार्यक्रम के दौरान शाम करीब 4:45 बजे पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी निवासी बालगढ़ उसके साथ लखन पटेल, सुमित चौधरी, वरुण माली, परम खरे, गोलु चकपक, गोल्डी, नितिन वर्मा उर्फ अन्ना पहलवान, दीपेश राजा , विशाल पटेल और प्रदीप तिवारी  काले रंग की महिंद्रा थार, सफेद एक्सयूवी और मोटरसाइकिलों से होटल पहुंचे।

होटल में गार्ड से गाली गलौच कर जबरन घुसे

अर्जुन चौधरी और साथियो को होटल के गार्ड ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने जबरदस्ती अंदर घुसते हुए उसे धमकाते हुए गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। आरोपियों ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को धमकाया।

- Install Android App -

आरोपितो की हरकत से होटल में भगदड़

आरोपियो की हरकतों का जब समारोह में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे होटल में भगदड़ मच गई।

बताया जा रहा है की आरोपियो ने पिस्टल भी लहराई थी और चाकुओ से हमला किया हमले जिसमें आकाश काकडे, प्रद्युमन चौधरी, अजय डाबी और नरेंद्र घोडाना को चोटें आईं। बताया जा रहा है कि सुमित चौधरी, गोलु चकपक और लखन पटेल के पास चाकू थे, जिससे उन्होंने फरियादी पक्ष पर हमला किया। इसके अलावा होटल प्रबंधक ब्रजसिंग यादव को भी जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।

हफ्ता वसूली और जान से मारने की धमकी की शिकायत

फरियादी द्वारा FIR में यह भी उल्लेख किया गया है कि करीब 10 दिन पहले अर्जुन चौधरी, लखन पटेल और सुमित चौधरी ने होटल संचालक से जबरन हफ्ता मांगा था। इतना ही नहीं, घटना के दौरान परम खरे ने पिस्टल लहराकर धमकाया, जिसे आकाश चौहान ने देखा।आरोपियों ने फरियादी को चेतावनी दी, “अगर दोबारा हमें होटल में आने से रोका या पैसे देने से मना किया तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे।”

होटल संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले आरोपी भाग चुके थे।

पुलिस द्वारा होटल संचालक और पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मारपीट, बलवा और एससी एसटी एक्ट के तहत कल 11 लोगों पर मामला दर्ज कर अब आरोपियों की तलाश की जा रही है।