टिमरनी।आज टिमरनी नगर के स्टेशन चौराहे पर कांग्रेसियों द्वारा देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ बाबा साहब अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया , कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए,कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष जितेन्द्र सोनकिया ने बताया कि जिस प्रकार से अमित शाह ने बयान दिया है।
उससे प्रतीत होता है कि वे मानसिक रूप से बीमार है ,उनकी बीमारी दूर हो इसलिए हमारे द्वारा उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना के उन्हें फूल भेंट किए ,साथ ही कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि वो अपने बयान पर माफी मांगे ,और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को चाहिए कि उन्हें पद से हटाए ,वही प्रदेश की भाजपा सरकार से भी मांग की जाती है कि वो आदिवासी विधायक कमलेश्वर डोडियार पर हुई।
कार्यवाही को वापस ले और गालीबाज डॉ पर कारवाही करे ,प्रदर्शन के द्वारा कांग्रेसियों ने बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी द्वारा देश के संविधान में जो सहयोग दिया वो हमेशा याद किया जाएगा
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद सोलंकी ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष जायसवाल , विधायक प्रतिनिधि गंगाराम गुर्जर , ओम मिश्रा ,ऋतु सोलंकी , शेकी उपाध्याय,पूर्व पार्षद राजेंद्र नागरे,मनवीर रघुवंशी,जीतू जसपाल ,गिरीश घूरे,,कपिल जाट,राजेश नाथ सुजेश अग्रवाल,शिवम् कनोजिया ,श्रीकर gadre, सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद थे