दर्शकों ने रोहित शर्मा और अर्षदीप सिंह के प्रदर्शन पर खूब तालियां बजाई…
मकडाई एक्सप्रेस 24 खेल : खेल जगत में क्रिकेट ने अपनी दमदारी दिखाई है आज पूरी दुनिया क्रिकेट की दीवानी हुई जा रही है, और इसी को देखते कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आधार होता ही रहता है, अभी T20 वर्ल्ड कप उस में चल रहा है जिसमें सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार मैच हुआ जहां भारत में ऑस्ट्रेलिया को मैच 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, भारत में सुपर 8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 205 रन बनाकर जीतने का टारगेट दिया था बताया जाता है, कि भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान रोहित शर्मा अर्शदीप और कुलदीप यादव का है जहां रोहित ने 41 गेंद में तूफानी पारी खेलकर92 रन बनाए। इसमे 7 चौके 8 छक्कै मारे। सूर्यकुमार यादव ने 16 केंद्र में 31 रन बनाए हार्दिक ने 17 गेंद में 27 रन और शिवम दुबे ने 22 गेंद में 28 रन बनाए इस प्रकार से भारत ने जीत के लिए 206 रन का टारगेट दिया।
इधर ऑस्ट्रेलिया ने खेलते हुए कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेवल्स हेड के बीच 81 रन की साझेदारी हुई वही मार्श का कैच आउट अक्षर पटेल ने किया।मार्श ने 28 गेंद में 37 रन बनाए। मैक्सवेल ने भी 20 रन बनाए। कुलदीप में मिडिल ओवर में दो विकेट लिए ।