इंदौर : गुरुवार सुबह कोचिंग क्लासेस में बैठे हुए एक छात्र को अचानक साइलेंट हार्ट अटैक आ गया। छात्र की मौके पर ही मौत हो की। शिक्षक क्लास रूम में सामने खड़े होकर पढ़ाई करवा रहे थे। तभी राजा नाम का छात्र बेंच पर बैठे बैठे ही बेहोश हो गया। अचानक हुई इस घटना के बाद आसपास बैठे बच्चो और क्लास में हड़कंप मच गया। घटना के बाद छात्र को अस्पताल भिजवाया गया। जहा डॉक्टरों ने शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण लग पाएगा। मृतक छात्र राजा इंदौर में रह कर MPPSC पढ़ाई की कर रहा था ।
इंदौर 18 साल के छात्र को कोचिंग में आया अटेंक देखे विडियो pic.twitter.com/Ithr45VaUl
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) January 18, 2024
इंदौर के भवरकुआ क्षेत्र के सर्वानंद नगर मे रहता था। राजा मूल रूप से ग्राम रगोली सागर का रहने वाला है । इधर छात्र के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।