मकड़ाई एक्सप्रेस 24 अयोध्या : सनातन धर्म की आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है। यहां पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान विगत दो दिवस से चल रहा है। जिसमें बुधवार की शाम राम लला की श्यामवर्ण की सुंदर प्रतिमा को क्रेन की से मंदिर परिसर में लाया गया जिसे गर्भगृह में रखा गया। गुरुवार और शुक्रवार को प्रतिमा का आवश्यक पूजन कर गर्भगृह में स्थापित किया जायेगा। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित की जाने वाली रामलला की श्यामवर्णी प्रतिमा हनुमानगढ़ी से होते हुए रात्रि आठ बजे राम मंदिर में पहुंची। इस दौरान साधु संत और भक्तों ने जय श्री राम, जय सियाराम का उद्घोष किया।