Indore News : इंदौर में कांग्रेस को दोहरा झटका, अक्षय बम ने वापिस लिया फार्म और मोतीसिंह पटेल का फार्म हुआ निरस्त, भाजपा में शामिल हुए बम
भाजपा के शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी नहीं है
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 में सभी पार्टियों के द्वारा चुनाव के लिए नामांकन फार्म भरा गया। वहीं सोमवार को प्रदेश की सियासत में खासा उबाल देखा गया। इंदौर की लोकसभा सीट से कांग्रेस को खासी मूंह की खानी पड़ी है।यहां के कांग्रेस प्रत्याशियों से दोहरा झटका कांग्रेस को लगा है। लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय बम ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया है। कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार मोतीसिंह पटेल का भी फॉर्म भी निरस्त हो गया है।अब यहां पर भाजपा के उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी नहीं बचा है।बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह अक्षय बम विधायक रमेश मेंदोला के साथ फॉर्म वापस लेने आए थे। इस संबंध में कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को इस बात के संकेत दिए गए थे।
कि कुछ गड़बड़ हो सकती है मगर उनकी तरफ से इस ध्यान नही दिया गया। बताया जा रहा है कि अक्षय बम ने जानबूझकर गलती की थी फार्म में स्वतंत्र उम्मीदवार लिखा था। वही जब अक्षय बम रविवार को चंदननगर क्षेत्र में जय श्रीराम के नारे लगाए थे। संभवतः यही से उनके फार्म उठाने के संकेत साफ नजर आ रहे थे।
इधर दोपहर को लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय बम ने भाजपा का दामन थाम लिया।