ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

Indore News : बुर्के में नशीला पदार्थ छुपाकर ले जा रही महिला सहित 2 तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : इन शहर में क्राईम ब्राच विशेष रुप से सक्रिय है, कहीं कोई वारदात न हो जाए इस संदेह के आधार पर लगातार बस स्टेंड और रेल्वे स्टेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। चेकिंग के दौरान शहर की क्राइम ब्रांच ने तस्करों को गंगवाल बस स्टैंड से पकड़ा।

महिला सहित दो तस्कर पकड़ाए –

- Install Android App -

शहर की क्राइम ब्रांच ने गंगवाल बस स्टेंड से महिला तस्कर सहित 2 तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पाया कि आरोपी महिला बुर्के में ड्रग्स के पैकेट छिपाकर लाती थी। तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छत्रीपुरा थाने में उनसे पूछताछ की जा रही हैं, ताकि उनके पास से किन लोगो को यह नशीला पदार्थ का दिया जाता हैं। इस काले कारोबार में जुडे़ लोगो के नाम निकलकर बाहर आ सकते है।

DCP : अपराध निमिष अग्रवाल के मुताबिक आरोपी शहजाद कमरुद्दीन निवासी लाबरिया भेरू और ताहिरा शराफत शाह निवासी चंदन नगर है। पुलिस ने दोनों को गंगवाल बस स्टैंड के समीप से पकड़ा है। डीसीपी के मुताबिक ताहिरा बुर्के में ड्रग्स के पैकेट छुपा लाती थी | ताकि पुलिस उसकी चेकिंग न कर सके। पुलिस ने बताया कि शहजाद के विरुद्ध 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पूछताछ में इंदौर और उज्जैन के कई पैडलर्स के नाम बताए हैं।