ब्रेकिंग
हरदा: देशी कच्ची अवैध शराब मामले में 21 प्रकरण दर्ज ,70 हजार कीमती शराब पकड़ी हंडिया : धार्मिक नगरी में होली के पांचवें दिन धूमधाम से मनाई गई रंग पंचमी रहटगांव: निजी रास्ते के सीमांकन के लिए तीन साल से चक्कर लगा रहा भूमि स्वामी किसान,न्यायालय के आदेश प... MP Weather: मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम, अगले 3 दिन बरसेंगे बादल! IMD का अलर्ट जारी लाड़ली बहना योजना: खुशखबरी! 23वीं किस्त की तारीख हुई जारी, अब खाते में आएंगे पैसे! MPEB:अगर सरकारी योजना का लेना है लाभ तो कराओ ईकेवायसी शिवपुरी में नाव पलटी 7 लोग डूबे दुर्घटना मे 8 लोगो को बचाया,3 महिलाए और 4 बच्चे हुए लापता है। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 19 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे रंग पंचमी: आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ,किया संवेदनशील क्षेत्रों का निर... हरदा: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता 23 मार्च को , प्र...

Mp Big News: इंदौर क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही 03 आरोपियों के कब्जे से 09 अवैध फायर आर्म्स (06 देशी पिस्टल, 03 देशी कट्टे) व 03 जिन्दा कारतूस जप्त ।

इंदौर : शहर में अपराधों नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि दो आदमी अवैध हथियार इंदौर शहर मे सप्लाई करने आ रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए स्थान धार रोड स्थित सिरपुर तलब के पास से आरोपी (1).राजपाल सिंह बरनाला उम्र 48 साल नि. ब्लॉक कॉलोनी बारिया पंचायत गंधवानी जिला धार (2). रामू उर्फ़ भूरा भूरिया उम्र 24 साल नि.ग्राम पेड़वी मोहल्ला मसानेपुरा तह. धरमपूरी जिला धार को पकड़ा।

उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से 05 (32 बोर) देशी पिस्टल व 02 (12 बोर) देशी कट्टे एवं 02 जिन्दा कारतूस जप्त कर थाना अपराध शाखा इंदौर पर अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।

आरोपी सिकलीगर से आर्म्स तस्करी के संबंध में पूछताछ करते एक अन्य साथी आरोपी (3). मयूर चौधरी उम्र 30 साल निवासी नेहरू नगर इंदौर को पकड़ा, जिसके कब्जे से 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा एवं 01 कारतूस जप्त किया गया हैं। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके के विरुद्ध विवेचना के आधार पर क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा है तथा विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।

- Install Android App -